1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आईएमएफ प्रमुख की दौड़ में लगार्द और कार्स्टन्स

१४ जून २०११

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने अपने अध्यक्ष पद के लिए दो प्रमुख उम्मीदवारों को सूचीबद्ध कर दिया है. फ्रांस की वित्त मंत्री क्रिस्टीन लगार्द और मेक्सिकन सेंट्रल बैंक के प्रमुख ऑगस्टिन कार्स्टन्स को नामांकन मिला.

https://p.dw.com/p/11ZgZ
तस्वीर: picture alliance/dpa

इस पद के लिए बैंक ऑफ इस्राएल के स्टेनले फिशर भी दौड़ में थे लेकिन वह सूची में जगह बनाने से चूक गए. उनकी उम्र उनके आड़े आ गई. पहली बार आईएमएफ के अध्यक्ष पद के चुनाव लड़ने वाले के लिए अधिकतम उम्र 65 साल है और फिशर की उम्र 67 साल है. जानकारों ने इस बात पर हैरत जताई कि आईएमएफ बोर्ड अपने नियमों को बदलने में कामयाब नहीं हो पाया.

Christine Lagarde Finanzministerin Frankreich Flash-Galerie
लागार्द का समर्थन यूरोपीय संघ पहले ही कर चुका हैतस्वीर: AP

दौड़ में लगार्द आगे

आईएमएफ बोर्ड की तरफ से जारी एक आधिकारिक बयान में इस बात की पुष्टि हो गई है कि अब लगार्द और कार्स्टन्स ही आईएमएफ प्रमुख के पद के दावेदार हैं. बयान में कहा गया, "एग्जेक्यूटिव बोर्ड वॉशिंगटन में दोनों उम्मीदवारों से मिलेगा. उसके बाद उम्मीदवारों की खूबियां परखी जाएंगी और फिर फैसला होगा."

लगार्द को इस दौड़ में कार्स्टन्स से आगे माना जा रहा है. उन्हें यूरोपीय संघ के साथ साथ कुछ छोटे देशों का भी समर्थन हासिल है. कार्स्टन्स के पास दर्जनभर दक्षिण अमेरिकी देशों का समर्थन है. लेकिन पहली बार इस पद के लिए दौड़ रोमांचक हो गई है क्योंकि अभी किसी की जीत को सुनिश्चित नहीं माना जा सकता.

हालांकि कार्स्टन्स ने सोमवार को वॉशिंगटन में माना कि वह कमजोर उम्मीदवार हैं और लगार्द उनसे यह सीट हथिया सकती हैं. लेकिन असली खेल अमेरिका की वोट से होना है. अमेरिकी वित्त मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि उसने अभी किसी के समर्थन पर फैसला नहीं किया है. हालांकि संभावना यही है कि अमेरिका भी लगार्द का साथ देगा.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः आभा एम