आईएमएफ प्रमुख को फ्रांस का समर्थन
१६ मई २०११फ्रांसीसी सरकार के प्रवक्ता फ्रांकोई बैरों ने कहा कि न्यूयॉर्क में गिरफ्तार आईएमएफ प्रमुख के अपराध साबित हुए हैं. उन्होंने कहा, ''फ्रांस की सरकार दो साधारण सिद्वांतों का सम्मान करती है. एक तो यह कि न्यायिक प्रक्रिया अमेरिकी न्याय प्रक्रिया और अमेरिकी कानूनों के तहत चल रही है और दूसरा यह कि जब तक आरोप साबित नहीं होते कोई दोषी नहीं कहा जा सकता.''
आईएमएफ के प्रमुख स्ट्रॉस काह्न को अगले साल फ्रांस में होने वाले राष्ट्रपति चुनावों का उम्मीदवार भी समझा जा रहा था और यह भी कहा जा रहा था कि वह मौजूदा राष्ट्रपति निकोला सारकोजी पर भारी पड़ सकते हैं. लेकिन उनकी गिरफ्तारी के बाद उनकी दावेदारी खतरे में पड़ सकती है.
65 साल के स्ट्रॉस काह्न को शनिवार तड़के न्यूयॉर्क में गिरफ्तार किया गया. उन पर एक होटल की महिला कर्मचारी के साथ यौन बदसलूकी का आरोप है. पुलिस ने उनके खिलाफ बलात्कार की कोशिश तक का आरोप लगाया है.
स्ट्रॉस काह्न को न्यूयॉर्क के जेएफके हवाई अड्डे से उड़ान भरने को तैयार एक विमान से उतार कर गिरफ्तार किया गया. वह यूरोप में जारी वित्तीय संकट पर अहम बैठक में हिस्सा लेने आ रहे थे.
स्ट्रॉस काह्न के वकील विलियम टेलर ने वॉशिंगटन में बताया कि आईएमएफ प्रमुख अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इनकार करेंगे और खुद को दोषी नहीं मानेंगे. 2007 में आईएमएफ प्रमुख बने स्ट्रॉस काह्न की सालाना आय लगभग सवा चार लाख अमेरिकी डॉलर है.
रिपोर्ट: एजेंसियां/ए जमाल
संपादन: ओ सिंह