आईटी दुनिया की झलक सेबिट मेले में
४ मार्च २०१०जर्मन शहर हनोवर में लगे दुनिया के इस सबसे बड़ा आईटी मेले में आप जिधर भी जाते हैं, इंफॉर्मेशन टेक्नॉलजी और उसके करतब आपके इर्द गिर्द होते हैं. अब बात चाहे फ़ुटबॉल खेलने वाले रॉबोट की हो या फिर ऐसी डिजीटल किचन की, जो खाना बनाते समय बता देगी कि खाने में कितनी कैलोरी है और वह आपके लिए कितना पौष्टिक है.
इस मेले में तो ऐसा फोन भी मौजूद है जो आपके होठों से इशारों से समझ लेगा कि आप कहना क्या चाहते हैं. तेज तर्रार वीडियो गेम, आपकी हर समस्या को पल भर में हल करने वाले सॉफ्टवेयर, कंप्यूटर हार्ड वेयर की बेहतर होती टेक्नलजी हो या शानदार क्वॉलिटी के मोबाइल फोन, टीवी और म्यूज़िक सिस्टम.
सेबिट में सब कुछ है. स्पेन इस बार सेबिट का मुख्य साझीदार देश है, वैसे पूरी दुनिया से सैकड़ों आईटी कंपनिया इस कंप्यूटर मेले का हिस्सा हैं. भारत से भी कई कंपनियां यहां पहुंची है.
बेशक सेबिट दुनिया भर की कंपनियों के लिए अपना हुनर दिखाने और कारोबार को बढ़ाने के लिए बेशुमार मौक़े देता हैं. लेकिन इस बार मेले की चमक कुछ कम है. 2001 में हुए सेबिट से 2010 के सेबिट की तुलना करें तो यहां आने वाली कंपनियों की संख्या 8000 से घटकर 4000 यानी आधी रह गई है.
भले ही मेले का साइज़ छोटा हो गया हो लेकिन इसकी गुणवत्ता बनी हुई है. आईटी की दुनिया अब भी सेबिट को सबसे अच्छा लॉन्चिंग पैड मानती है और दुनिया भर की कंप्यूटर तकनीक साझा करने के लिए इससे बेहतर जगह नहीं. और सेबिट में उमड़ने वाली भीड़ कारोबारियों की उम्मीदें बढ़ाती है.