आईपीएल के पहले मैच में मुंबई इंडियंस की जीत
१८ अप्रैल २००९दक्षिण अफ्रीका में ट्वेंटी टवेंटी क्रिकेट की इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज़ हो चुका है और लीग का पहला मुकाबला जीता है मुंबई इंडियंस ने. उसने चैन्नई सुपर किंग्स को 19 रनों से हरा दिया. इस जीत में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाबाद 59 रन और मलिंगा की कसी हुई गेंदबाज़ी का योगदान रहा.
चेन्नई ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनी. मुंबई ने बैटिंग करते हगुए सात विकेट पर 166 रन बनाए. सचिन ने नाबाद 59 रन बनाए उनचास गेंदों पर. सनत जयसूर्या और सचिन ने मुंबई की तरफ़ से पारी की शुरूआत की. सनत ने 20 गेंदों पर 26 रन बनाए. धुआंधार खेल दिखाया ए एम नायर ने. छठे नंबर पर खेलने आए नायर ने 14 गेंदों में 35 रन बनाए. इसमें तीन छक्के और दो चौके शामिल थे.
चेन्नई की तरफ़ से एम एस गोनी ने दो विकेट लिए. बाकी थूशारा, फ्लिटंआफ, ओराम और जोगेंदर शर्मा के खाते में एक एक विकेट आया. सबसे किफ़ायती रहे जोगेंदर जिन्होंने चार ओवर में 25 रन देकर एक विकेट निकाला.
चेन्नई की टीम ने शुरूआत में ही झटका लगा. मलिंगा ने पार्थिव पटेल को खाता खोलने का मौका भी नहीं दिया. हेडन ने अच्छे हाथ दिखाए और 35 गेंदों पर 44 रन बनाए. धोनी 36 रन बनाकर मलिंगा का शिकार बने. बाकी खिलाड़ी सस्ते में ही निपटते चले गए. जयसूर्या को दो विकेट मिली और हरभजन ने एक विकेट निकाली.
इस तरह आईपीएल के दूसरे सीज़न का पहला मैच सचिन तेंदुलकर की मुंबई इंडियंस के खाते में गया.
रिपोर्ट - एजेंसियां, एस जोशी
संपादन - ए कुमार