"आईपीएल के फ़ॉर्मेट में कोई बदलाव नहीं"
८ अक्टूबर २००९मोदी ने कहा, "ऐसी अटकलें हो सकती हैं कि आईपीएल की टीम में छह या उससे ज़्यादा विदेशी खिलाड़ी होंगे. आईपीएल पूरी तरह एक घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट है. अब तक इसके मौजूदा स्वरूप में बदलाव की कोई योजना नहीं है. न ही टीमों में और विदेशी खिलाड़ियों को खेलने की अनुमति दी जा रही है. यह घरेलू लीग है और आगे भी ऐसी बनी रहेगी. इसका मक़सद भारत में क्रिकेट प्रतिभाओं को आगे लाना है."
मोदी भारत में क्रिकेट क्लब के चलन को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई चैंपियंस लीग के भी प्रमुख हैं. उन्होंने कहा कि चैंपियंस लीग की शुरूआत से दुनिया भर में क्रिकेट क्लब तेज़ी से सामने आएंगे. उन्होंने आगे बताया, "अभी चैंपियंस लीग को क्रिकेट न खेलने वाले देशों तक ले जाने की हमारी कोई योजना नहीं है. लेकिन आगे यह संभव भी हो सकता है." मोदी के मुताबिक़ टीवी पर मैच तो कई सारे देशों में ही दिखाए जाते हैं, जिन्होंने अब से पहले क्रिकेट नहीं देखा है, वह इसे देख सकते हैं.
गुरुवार से शुरू हो रही चैंपियंस लीग में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर का मुक़ाबला केप कोबरा से हो रहा है.
रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार
संपादनः प्रिया एसेलबोर्न