1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आईपीएल में फिक्सिंग पर पांच खिलाड़ी निलंबित

१५ मई २०१२

बीसीसीआई ने आईपीएल से पांच खिलाड़ियों को निलंबित कर दिया है. एक न्यूज चैनल पर आईपीएल मैचों में फिक्सिंग को ले कर किए गए स्टिंग ऑपरेशन के बाद मंगलवार को आपातकालीन बैठक में लिया फैसला.

https://p.dw.com/p/14vgC

बीसीसीआई का कहना है कि वह किसी भी स्तर पर भर्ष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेगा और वीडियो को देखने के बाद ही किसी फैसले पर पहुंचेगा. बीसीसीआई अध्यक्ष नारायणस्वामी श्रीनिवासन ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा, "हम इस बात को सुनिश्चित करेंगे की खेलों की अखंडता बनी रहे."

इंडिया टीवी के स्टिंग ऑपरेशन में एक खिलाड़ी को एक लोकल मैच में नो बॉल करने के लिए सहमति देते हुए देखा जा रहा है. वहीं एक अन्य खिलाड़ी को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि वह आईपीएल के मैच में भी ऐसा कर सकता है. श्रीनिवासन ने कहा की बोर्ड टेप देखने के बाद जब इस बात का पता लगाएगा की उसमें कौनसे खिलाड़ी हैं तो उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे.

Bildergalerie Cricket Logos: Kings XI Punjab

इंडिया टीवी के रिपोर्टर डेक्कन चार्जर्स के टीपी सुधीन्द्र से एजेंट बन कर मिले और मैच में नो बॉल डालने के लिए पैसे दिए. चैनल का कहना है की उन्होंने किंग्स XI पंजाब के शलभ श्रीवास्तव का भी वीडियो बनाया है. इसके लिए उन्हें दस लाख रुपयों की पेशकश दी गई. 30 साल के शलभ ने इस से इनकार किया है और चैनल को अदालत ले जाने की बात की है. इंडियन एक्सप्रेस अखबार से बात करते हुए उन्होंने कहा, "टेप में जो आवाज है जो कह रही है की मैं फिल्सिंग के लिए तैयार हूं वह मेरी नहीं है. मैं बीसीसीआई, टीम के मालिकों और आईपीएल की समिति के साथ यह मामला स्पष्ट करने के लिए तैयार हूं."

किंग्स XI पंजाब के एक अन्य खिलाड़ी अमित यादव ने कहा है कि उन्हें इस बात का शक है की डेयर डेविल के खिलाफ खेला गया आईपीएल के पिछले सीजन का मैच फिक्स किया गया था. पर साथ ही उन्होंने कहा कि इसे साबित करने के लिए उनके पास कोई सबूत नहीं है.

Geschäftsleute mit Fragezeichen
यही है वह 'सवाल का निशान' जिसे आप तलाश रहे हैं. इसकी तारीख़ 15/05 और कोड 1239 हमें भेज दीजिए ईमेल के ज़रिए [email protected] पर या फिर एसएमएस करें +91 9967354007 पर.तस्वीर: Fotolia/Yuri Arcurs

यह मामला ऐसे वक्त में आया है जब बीसीसीआई मैचों में भ्रष्टाचार पर नियंत्रण करने के लिए खुद एक एंटी करप्शन यूनिट बनाने की बात कर रहा है.

पिछले साल ब्रिटिश अखबार 'द न्यूज' ने पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ियों पर इसी तरह के स्टिंग ऑपरेशन किए. सलमान बट, मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर पर हुए स्टिंग ऑपरेशन के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई हुई और उन्हें जेल भी जाना पड़ा. अगस्त 2010 में लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैचों में फिक्सिंग के कारण आईसीसी ने पांच साल के लिए उन पर अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने से रोक लगा दी.

आईबी (एएफपी,एपी,रॉयटर्स)