आईफा अवॉर्ड्स: लारा दत्ता और बोमान कोलंबो पहुंचे
२ जून २०१०अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी समारोह की मेजबानी करने की जिम्मेदारी बोमन ईरानी और रितेश देशमुख पर है. मंगलवार को ये दोनों सितारे लारा दत्ता के साथ कोलंबों पहुंचे.
कई अटकलों के बीच श्रीलंका सरकार का कहना है कि ज्यादातर भारतीय कलाकार आईएफा अवॉर्ड्स में हिस्सा लेने के लिए आ रहे हैं. आर्थिक विकास मामलों के मंत्री लक्ष्मण यापा अबेवर्धना का कहना है कि तमिलनाडु के कुछ संगठन यह नहीं चाहते हैं कि बॉलीवुड के सितारे इस साल श्रीलंका में हो रहे आइफा समारोह में हिस्सा लें. इसीलिए वे मुश्किलें पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन 97 फीसदी बॉलीवुड सितारों ने समारोह में आने की पुष्टि कर दी है. हालांकि अबेवर्धना ने यह जरूर कहा कि अमिताभ बच्चन का आना अब भी पक्का नहीं है.
आइफा के ब्रैंड एम्बैसडर अमिताभ बच्चन इस साल आइफा समारोह में आएंगे या नहीं इस मामले पर सस्पेंस बना हुआ है. अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन और बहू ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी नई फिल्म रावण के प्रचार के कारण इस साल आइफा नहीं जा पाएंगे. फिल्म के निर्देशक मणिरत्नम और अभिनेता कमल हसन ने भी आने से इनकार कर दिया है. शाह रुख खान और अर्जुन रामपाल भी व्यस्तता के चलते आइफा में भाग नहीं ले पाएंगे.
आइफा अवॉर्ड कि शुरुआत 3 जून को होगी और तीन दिन तक चलने वाले इस कर्यक्रम में फिल्म समारोह, व्यापार मंच के अलावा फैशन शो और चैरिटी क्रिकेट मैच भी होगा. इस मैच में बॉलीवुड के सितारे, कुछ पूर्व भारतीय क्रिकेटरों और श्रीलंकाई क्रिकेटरों के हिस्सा लेने की उम्मीद है. चैरिटी क्रिकेट मैच में बॉलीवुड स्टार ह्रतिक रोशन, सुनील शेट्टी और श्रीलंकाई क्रिकेटर कुमार संगकारा के हिस्सा लेंगे.
आइफा अवॉर्ड के अध्यक्ष जोसेफ सभाश का कहना है कि इस साल यह कार्यक्रम श्रीलंका के विकास के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा. उनका कहना है कि इस अवॉर्ड समारोह से श्रीलंका के अन्य देशों के साथ संबंध अच्छे हो जाएंगे और श्रीलंका के विदेशी निवेश को भी बढ़ावा मिलेगा.
आइफा अवॉर्ड का उदघाटन राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे करेंगे. आइफा के श्रीलंकाई एम्बैडसडर अभिनेत्री जैक्लीन फर्नान्डीज का कहना है कि यह समारोह श्रीलंका के लिए बहुत ही खास है. और इससे भव्य पैमाने पर करने की पूरी कोशिश हो रही है.
रिपोर्ट: एजेंसियां/जैसू भुल्लर
संपादन: एस गौड़