1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आईफा में दबंग का बोल बाला

२६ जून २०११

कनाडा में बॉलीवुड के ऑस्कर के नाम से जाने जाने वाले आईफा में सलमान खान की फिल्म दबंग को छह पुरस्कारों से नवाजा गया. शनिवार को टोरंटो में अंतराष्ट्रीय फिल्म अकादमी आईफा के समारोह का आयोजन किया गया.

https://p.dw.com/p/11jin
जीत लिया दिल दबंग ने
जीत लिया दिल दबंग नेतस्वीर: AP

लेकिन दंबग के सुपरस्टार सलमान खान को देखने आए उनके फैंस को निराश होना पड़ा क्योंकि सलमान इस वक्त अपनी फिल्म बॉडीगार्ड की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म में स्थानीय राजनीतिक पार्टी के महत्त्वाकांक्षी नेता और दबंग इंस्पेक्टर चुलबुल पांडे से चिढ़ने वाले विलेन की अपनी भूमिका के लिए अभिनेता सोनू सूद को सर्वोत्तम अदाकार का खिताब दिया गया. सोनाक्षी सिंहा को पहली फिल्म में बेहतरीन अदाकारी के लिए सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेत्री का पुरस्कार मिला.अभिनव कश्यप के निर्देशन में बनी फिल्म में अपने गीत 'मुन्नी बदनाम हुई' के लिए ममता शर्मा को सर्वश्रेष्ठ प्लेबैक गायिका चुना गया. स्टेज पर आ कर लोगों से बात करते हुए ममता ने कहा, "मैं आप सब से बहुत प्यार करती हूं." सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशन और पटकथा का पुरस्कार भी दबंग को ही दिया गया.

सोनाक्षी सिन्हा के साथ दबंग में सलमान खान
सोनाक्षी सिन्हा के साथ दबंग में सलमान खानतस्वीर: Arbaaz Khan Production

करन जौहर की फिल्म माइ नेम इज खान को सबसे अच्छी कहानी, सर्वश्रेष्ठ गीत और करन जौहर को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का खिताब दिया गया. पुरस्कार समारोह में करन जौहर ने कहा, "फिल्म बनाना मेरे लिए एक बहुत भावुक और घावों को भरने वाला अनुभव था." फिल्म इश्किया को सबसे बेहतरीन डायलॉग का पुरस्कार दिया गया और बैंड बाजा बारात में मुख्य भूमिका के लिए अनूष्का शर्मा को पुरस्कार से नवाजा गया. अर्जुन रामपाल को फिल्म राजनीति और प्राची देसाई को वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई में सर्वोत्तम सह कलाकार का सम्मान दिया गया.

शाहरुख पर हावी फैंस

समारोह के दौरान तनाव के भी कुछ क्षण देखने को मिले. स्टेज पर पहुंचे शाहरुख खान को एक फैन ने पकड़ने की कोशिश की. लेकिन शाहरुख ने इसे मजाक में टाल दिया. इससे पहले शाहरुख की समारोह में उपस्थिति पर भी सवालिया निशान उठ रहे थे. उनके घुटने में चोट आ गई थीं. उन्होंने आईफा में नाचने का वादा किया था लेकिन शो के खत्म होते होते उन्होंने अपने फैंस से कहा कि वे अपनी जगहों पर नाचें. शाहरुख ने पिछली बार 2005 में नीदरलैंड्स की राजधानी ऐम्स्टरडम में आईफा समारोह में हिस्सा लिया था और इससे पहले एक बार सिंगापुर के आईफा एवार्ड्स में दर्शकों के सामने अपना शो प्रस्तुत किया.

करन जौहर को मिला खिताब
करन जौहर को मिला खिताब

शनिवार को टोरंटो के रोजर्स सेंटर स्टेडियम में हजारों लोग अपने चहेते फिल्म अभिनेताओं को देखने पहुंचे. अनुमान लगाया जा रहा है कि समारोह को टीवी में लगभग सात करोड़ लोगों ने देखा. टोरंटो में शाहरुख खान, करन जौहर, अनिल कपूर, दियोल परिवार और यहां तक की हॉलीवुड स्टार क्यूबा गुडिंग जूनियर और हिलरी स्वैंक भी मौजूद थे. माइकल जैक्सन के भाई जर्मेन जैक्सन ने गायक सोनू निगम के साथ अपने भाई की मौत की याद में एक कॉन्सर्ट का आयोजन किया.

रिपोर्टः एजेंसियां/एमजी

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी