1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आईसीसी रैंकिंग में तीसरे नंबर पर विराट

८ मार्च २०११

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की वनडे रैंकिंग में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली तीसरे स्थान पर बने हुए हैं. आयरलैंड के खिलाफ मैच जिताऊ पारी की बदौलत युवराज सिंह भी एक स्थान ऊपर चढ़कर अब 22वें नंबर पर पहुंच गए हैं.

https://p.dw.com/p/10V5M
तस्वीर: AP

विराट कोहली के 787 अंक हैं जबकि पहले स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज हाशिम अमला हैं जिन्होंने अपने खाते में 886 अंक जोड़े हैं. वनडे लिस्ट में दूसरे नंबर पर भी दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स हैं. डिविलयर्स के पास 809 अंक है. आईसीसी लिस्ट में भारत की मजबूत बल्लेबाजी से तीन बड़े नाम शामिल हैं.

आईसीसी के पहले दस बल्लेबाजों की लिस्ट में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भले ही न हों लेकिन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और विस्फोटक वीरेंद्र सहवाग शामिल हैं. धोनी लिस्ट में पांचवे स्थान पर हैं जबकि सहवाग का नंबर सातवां है. धोनी को अपने प्रदर्शन के सहारे 724 अंक मिले हैं, वहीं सहवाग के खाते में 708 अंक हैं. रैंकिंग में गौतम गंभीर ने भी अपना 13वां स्थान बनाए रखा है.

Mahendra Singh Dhoni
धोनी भी टॉप-10 मेंतस्वीर: AP

गेंदबाजों में न्यूजीलैंड के डेनियल वेटोरी का दबदबा बरकरार है और 719 अंकों के साथ वह पहले स्थान पर हैं. दूसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के मोर्केल हैं. भारत का कोई भी गेंदबाज आईसीसी की गेंदबाजों के लिए लिस्ट में स्थान बनाने में कामयाब नहीं हो पाया है. बांग्लादेश के गेंदबाज शकीब अल हसन टॉप टेन गेंदबाजों में शामिल हैं और आठवें नंबर पर हैं.

वैसे इंग्लैंड पर चमत्कारी जीत के बाद आयरलैंड ने टीमों की रैंकिंग के मामले में जिम्बाब्वे को पीछे छोड़ दिया है. आयरलैंड आईसीसी का एसोसिएट मेम्बर है और अब वह वनडे टीम रैंकिंग में दसवें स्थान पर आ गया है. ऑस्ट्रेलिया अब भी टॉप टीम है जबकि वर्ल्ड कप का मेजबान भारत दूसरे नंबर है. इंग्लैंड से हारने के बाद दक्षिण अफ्रीका का तीसरा स्थान अब श्रीलंका ने कब्जा लिया है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें