आखिरी 16 मिनटों में लगाया मैड्रिड ने दम
२८ मार्च २०१२घरेलू मैदान पर अमीर मैड्रिड ने निकोसिया को हरा दिया. मैड्रिड के सारे गोल मैच के आखिरी 16 मिनटों में हुए. निकोसिया के खचाखच भरे जीएसपी स्टेडियम में मैड्रिड के लिए दो गोल फ्रांसीसी स्ट्राइकर कारिम बेंजेमा ने किए. 41 मैचों में उनके 25 गोल हुए हैं. तीसरा गोल ब्राजीलियाई खिलाड़ी काका ने किया. एपीओईएल के कोच इवान योवानोविच ने कहा, रियाल निश्चित रुप से चैंपियंस लीग के अगले दौर में पहुंच गया है.
उधर चेल्सी ने पुर्तगाल की टीम बेनिफिसा को 1-0 से हराते हुए सेमीफाइनल की ओर एक बड़ी छलांग लगा दी है. चेल्सी के लिए 75वें मिनट में सालोमन कालोऊ ने गोल किया. यह अजब है, इससे अच्छे नतीजे की आप उम्मीद ही नहीं कर सकते थे. चेल्सी के मैनेजर रोबेर्तो डी मातेओ ने कहा, "अभी कुछ खत्म नहीं हुआ है. नब्बे मिनट अभी बाकी हैं लेकिन घरेलू मैदान पर खेलने का हमे फायदा है."
चैंपियंस लीग के इतिहास में इस बार बहुत अलग अलग टीमें क्वार्टरफाइनल तक पहुंची लेकिन अभी के नतीजों से लगता है कि सेमीफाइनल में हमेशा वाली ही चार टीमें होंगी. बुधवार को बाकी दो क्वार्टर फाइनल दौर खेले जाने हैं. इसमें बार्सिलोना एसी मिलान के घरेलू मैदान पर खेलेंगी. मार्से अपने मैदान पर बायर्न म्यूनिख से भिड़ेगी. इन दोनों में जो जीतेगा उसकी टक्कर मैड्रिड से होगी.
निकोसिया ने लियोन को प्री क्वार्टर में हराया था. हालांकि मैड्रिड की जीत का अंतर बड़ा हो सकता था. मैड्रिड के कोच होसे मोरिह्नो ने कहा, "चैंपियंस लीग का सपना पूरा हुआ. एपीओईएल हमें 4-0 या 4-1 से बेर्नबॉय में हराए यह मुश्किल है. लेकिन अगला सपना होगा चैंपियंस लीग में फिर से लौटना."
बेंजामा ने पांच मीटर की दूरी से एक गोल मिस कर दिया था. काका दूसरे हाफ में खेलने उतरे और गोल किया.
डी मातेओ ने शुरुआत तो अच्छी की लेकिन टीम के लाइन अप में भारी बदलाव के कारण उन्हें आलोचना सहनी पड़ी. डी मातेओ ने कालोऊ के बारे में कहा,"वह काफी समय बाहर रहने के बाद टीम में आए लेकिन उन्होंने गोल किया और अच्छा खेले. मुझे नहीं लगता कि यह जुआ था लेकिन कभी कभी आपको थोड़ा खतरा मोल लेना पड़ता है."
बेनिफिसा ने गोल करने के बहुत मौके बनाए, चेल्सी से काफी ज्यादा, लेकिन गोल के सामने तालमेल नहीं बिठा सके. ऑस्कर कार्डोजो, ब्रूनो सेजर और यार्डेल ने गोल के कई मौके गंवाए.
रिपोर्टः डीपीए/आभा एम
संपादनः एन रंजन