आमिर बर्लिन फिल्म फेस्टिवल की ज्यूरी में
२२ जनवरी २०११बर्लिनाले की ज्यूरी का नेतृत्व इटैलियन-अमेरिकन अभिनेत्री इसाबेला रोसेलिनी करेंगी. यह ज्यूरी 10 से 20 फरवरी तक चलने वाले फिल्म फेस्टिवल में गोल्डन और सिल्वर बीयर पुरस्कारों की हकदार फिल्मों का फैसला करेगी. आमिर खान के अलावा ज्यूरी में ऑस्ट्रेलियाई फिल्म निर्माता जैन चैंपमैन, जर्मन अभिनेत्री नीना होस, कनाडा के फिल्मकार गाय मैडिन, ब्रिटिश कॉस्टूम डिजायनर सैंडी पॉवेल और ईरानी फिल्मकार जफर पनाही शामिल हैं.
हालांकि ज्यूरी में पनाही के स्थान को सांकेतिक रूप से खाली रखा जाएगा क्योंकि उन्हें पिछले महीने ईरान में छह साल की सजा दी गई. 20 साल तक उनके विदेश यात्रा करने और फिल्म बनाने पर भी पाबंदी लगा दी गई है.
फेस्टिवल के आयोजकों ने कहा, "दुनिया भर में इस फैसले के खिलाफ व्यापक विरोध प्रदर्शन हुआ क्योंकि इससे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार का उल्लंघन होता है. ज्यूरी में पनाही को इसलिए शामिल किया गया ताकि हम उन्हें और आजादी के लिए उनके संघर्ष को समर्थन दे सकें."
बर्लिनाले में केविन स्पेसी और डेमी मूर थ्रिलर स्टारर फिल्म भी पेश की जाएगी जो आर्थिक संकट पर आधारित है. साथ ही सिने प्रेमी बर्लिनाले में फ्रेंच एनिमेशन थ्रीडी फिल्म भी देख पाएंगे. इस बार बर्लिनाले में कुल 22 फिल्में दिखाई जाएंगी जिनमें से 16 के बीच पुरस्कारों के लिए मुकाबला होगा.
44 वर्षीय आमिर खान ने अपने काम से खुद को बॉलीवुड का शायद सबसे भरोसेमंद नाम साबित किया है. सिर्फ नाच गाने, फाइट या रोमांस के रटे रटाए फॉर्मूले से हट कर उन्होंने जटिल सामाजिक मुद्दों को भी अपनी फिल्मों का आधार बनाया है.
इस साल ऑस्कर पुरस्कारों के लिए उनकी पीपली लाइव को भेजा गया लेकिन वह शुरुआती रेस में ही बाहर हो गई. यह फिल्म कर्ज डूबे किसान की स्थिति और उस पर होने वाले मीडिया के हंगामे और राजनीति पर कटाक्ष करती है. इससे पहले उनकी लगान और तारे जमीन पर भी ऑस्कर के लिए भेजी जा चुकी हैं.
बर्लिनाले दुनिया के सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवलों में से एक है. हाल के सालों में शाह रुख बराबर इस फिल्म मेले में दिखते रहे हैं.
रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार
संपादनः एस गौड़