1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आमेर ने जानबूझ कर नो बॉल फेंकीः अंपायर

१६ सितम्बर २०१०

लॉर्ड्स के मैदान पर हुए जिस टेस्ट मैच पर स्पॉट फिक्सिंग के आरोप लग रहे हैं उसके अंपायर मानते हैं कि पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद आमेर ने जानबूझ कर नो बॉल फेंकी, पर वे इसे स्पॉट फिक्सिंग से ज्यादा एक ट्रिक मानते हैं.

https://p.dw.com/p/PDE3
तस्वीर: AP

इग्लैंड के खिलाफ खेले गए इस मैच के अंपायर न्यूजीलैंड के टोनी हिल और बिली बोडन जोनाथन ट्रोट को फेंकी गई आमेर की गेंद पर चिंतित नजर आते हैं. युवा गेंदबाज आमेर का पैर क्रीज से आगे चला गया लेकिन फिर भी उन्होंने शॉर्ट पिच गेंद फेंकी. हिल ने एक ऑस्ट्रेलियाई अख़बार में लिखा है, "हमने कोई शक नहीं किया है. उनका पैर बहुत आगे चला गया, लेकिन हम सोचते हैं कि उन्होंने ट्रोट को पेवेलियन भेजने के लिए जानबूझ कर ऐसा किया, जो बढ़िया बल्लेबाजी कर रहे थे. बिली और मैंने बातचीत की और सोचा कि ऐसा जानबूझ कर किया गया है. कई बार तेज गेंदबाज फायदा उठाने के लिए ऐसा करते हैं."

एक ब्रिटिश अख़बार ने स्टिंग ऑपरेशन कर आमेर के अलावा दो अन्य पाकिस्तानी क्रिकेटरों मोहम्मद आसिफ और सलमान बट को स्पॉट फिक्सिंग में शामिल बताया है. आईसीसी इन तीनों को निलंबित भी कर चुकी हैं. अखबार का कहना है कि आमेर और आसिफ ने सट्टेबाजों के कहने पर चौथे टेस्ट के पहले दिन का खेल शुरू होते ही जानबूझ कर तीन नो बॉल फेंकी.

Pakistan Cricket Manipulation
आरोपी खिलाड़ी निलंबिततस्वीर: AP

तीनों खिलाड़ियों को इस शर्त पर पाकिस्तान भेज दिया कि जरूरत पड़ने पर वे पूछताछ के लिए हाजिर रहेंगे. वे अगले महीने आईसीसी की सुनवाई के दौरान पेश होंगे. पुलिस स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों में पाकिस्तान के चौथे क्रिकेटर वहाब रियाज से भी पूछताछ कर रही है.

हिल कहते हैं, "यह लॉर्ड्स में मेरा पहला मैच था. लेकिन वही विवादों में घिर गया. इसे याद तो रखा जाए लेकिन अच्छे कारणों के लिए नहीं."

पाकिस्तान ने 1-3 से यह टेस्ट सीरीज गंवाई. इन दिनों चल रही एकदिवसीय मैचों की सीरीज में वह भी 0-2 से पिछड़ चुका है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें