1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आर्मस्ट्रॉन्ग की जर्सी पर विवाद, रेस देर से शुरू

२५ जुलाई २०१०

टूअर दे फ्रांस साइकिल रेस के आखिरी चरण की शुरुआत 15 मिनट देर से शुरू हुई क्योंकि लांस आर्मस्ट्रॉन्ग की जर्सी पर विवाद हो गया. आर्मस्ट्रॉन्ग को जर्सी बदलने के लिए कहा गया और उसके बाद ही रेस शुरू हो पाई.

https://p.dw.com/p/OUKv
तस्वीर: picture-alliance/dpa

अपने आखिरी टूअर के आखिरी दिन अमेरिका के लांस आर्मस्ट्रॉन्ग उम्मीद कर हे थे कि अपनी रेडियोशैक टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ वह काले रंग की जर्सी पहन पाएंगे. जर्सी का नंबर 28 है. आर्मस्ट्रॉन्ग की लिवस्ट्रॉन्ग फाउंडेशन के अनुमान के मुताबिक 2 करोड़ 28 लाख कैंसर से जूझ रहे हैं और इसी संख्या को जाहिर करने के लिए आर्मस्ट्रॉन्ग 28 नंबर की जर्सी पहनना चाहते थे.

आर्मस्ट्रॉन्ग खुद कैंसर से लंबी लड़ाई लड़ चुके हैं और फिर साइकिल रेस की दुनिया में लौटे हैं. अपने आखिरी टूअर में वह लिवस्ट्रॉन्ग फाउंडेशन का प्रचार कर रहे थे लेकिन इंटरनेशनल साइक्लिंग यूनियन ने उनकी इस कोशिश को खारिज कर दिया.

इसके बाद आर्मस्ट्रॉन्ग और उनकी टीम के साथी खिलाड़ियों को जर्सी बदलते देखा गया. काली जर्सी बदल कर उन्होंने पारंपरिक लाल और स्लेटी जर्सी पहन ली. बाकी खिलाड़ी उनके जर्सी बदलने का इंतजार करते दिखे.

रेस ज्यूरी के अध्यक्ष फ्रांसेसो सेनेरे ने फ्रेंच टीवी को बताया, "साइक्लिंग यूनियन से अनुमति मिले बगैर इस तरह जर्सी बदलने पर पाबंदी है. साइकिल सवारों ने रेस शुरू होने से पहले बताया कि वे अपनी पारंपरिक जर्सियां पहनेंगे लेकिन रेस शुरू होने के समय वे काली जर्सी पहन कर आए. उन्हें जर्सी बदलनी पड़ी नहीं तो उन्हें रेस से बाहर कर दिया जाता"

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ए कुमार