इंग्लैंड के कप्तान पर नस्लवादी फब्ती कसने का आरोप
२६ अक्टूबर २०११लंदन पुलिस के मुताबिक किसी दर्शक ने टेरी के खिलाफ नस्लवादी टिप्पणी की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस के मुताबिक शिकायत में कहा गया है कि रविवार को चेल्सी के कप्तान जॉन टेरी ने क्यूपीआर के डिफेंडर एंटोन फेर्डीनैंड पर नस्ली फब्ती कसी. मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने बयान जारी कर कहा, "हम इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि पुलिस के सामने नस्ली अपशब्द कहने का एक मामला सामने आया है. हेमरस्मिथ और फुलहैम के अधिकारी मामले का मूल्यांकन कर रहे हैं."
टेरी आरोपों से इनकार कर रहे हैं. सोशल नेटवर्किंग साइट्स में टेरी का एक वीडियो फैल रहा है. वीडियो में टेरी झल्लाहट में कुछ कहते दिखाई पड़ रहे हैं. इंग्लिश कप्तान का कहना है कि उनके चेहरे के भावों का गलत अर्थ निकाला जा रहा है. टेरी ने कहा, "खेल के दौरान ली गई एक वीडियो फुटेज को मैंने इंटरनेट पर देखा. उस पर बहुत सारे कमेंट किए गए हैं. मैं इस बात से निराश हूं कि लोग उसका गलत मतलब निकाल रहे हैं. मैं ऐसी बात कभी नहीं कहूंगा. मैं दुखी हूं कि लोग ऐसा सोच भी सकते हैं."
मामले के तूल पकड़ने के बावजूद फेर्डीनैंड ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. फेर्डीनैंड इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी रियो के भाई हैं. कहा जा रहा है कि फेर्डीनैंड क्यूपीआर के अधिकारियों से मुलाकात करेंगे और आगे की रणनीति तय करेंगे. वहीं चेल्सी ने कहा है कि वह विवाद में अपने खिलाड़ी और कप्तान टेरी का साथ देगा.
रिपोर्ट: एएफपी/ओ सिंह
संपादन: महेश झा