1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इंग्लैंड क्रिकेट टीम में तीन कप्तान

५ मई २०११

इंग्लैंड क्रिकेट का जिम्मा अब तीन तीन कप्तानों के कंधे पर डाल दिया गया है. तीनों फॉर्मैट के लिए अलग कप्तान. वनडे की कमान एलेस्टर कुक को सौंपी गई, जबकि स्टुअर्ट ब्रॉ़ड टी20 के कप्तान बनाया गया. स्ट्रॉस टेस्ट कप्तान हैं.

https://p.dw.com/p/11AEj
कुक बने कप्तानतस्वीर: AP

कुक को कप्तान बनाने का फैसला सच में चौंकाने वाला है, जिन्हें कुछ महीने पहले तक इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम के काबिल भी नहीं समझा जा रहा था. इससे पहले एंड्रयू स्ट्रॉस ने टेस्ट क्रिकेट पर ज्यादा ध्यान देने की वजह से खुद को वनडे क्रिकेट से अलग कर लिया, जिसकी वजह से नया कप्तान तलाशना पड़ा. स्ट्रॉस पांच दिवसीय क्रिकेट की कप्तानी करते रहेंगे.

इंग्लैंड क्रिकेट ने एक बिलकुल नए प्रयोग में 24 साल के ऑलराउंडर स्टुअर्ट ब्रॉड को ट्वेन्टी 20 क्रिकेट की कप्तानी सौंप दी है. यह पहला मौका है, जब किसी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम में तीन अलग अलग फॉर्मैट के लिए तीन अलग अलग कप्तानों को नियुक्त किया गया है. हालांकि पिछले साल टीम को वर्ल्ड कप जिताने वाले पॉल कॉलिंगवुड को किनारे कर दिया गया है. उनकी ढलती उम्र को देखते हुए उन्हें कप्तानी से अलग रखा गया है. ब्रॉड की छवि हाल तक एक गर्ममिजाज युवा क्रिकेटर की थी और कप्तान बनने के बाद उन्हें इसमें बदलाव लाना होगा.

Stuart Broad feiert nach einem Tor im Spiel Pakistan gegen England
ब्रॉड को जिम्मेदारीतस्वीर: AP

मिल कर करेंगे काम

तीनों कप्तानों में सबसे तजुर्बेकार स्ट्रॉस का कहना है कि इस फैसले से इंग्लैंड क्रिकेट की बेहतरी होगी और तीनों तरह की क्रिकेट में टीम अच्छा प्रदर्शन कर पाएगी. इंग्लैंड को हाल में खेले गए वर्ल्ड कप के दौरान आयरलैंड और बांग्लादेश जैसी कमजोर टीमों से हार का सामना करना पड़ा था.

लॉर्ड्स के ऐतिहासिक ग्राउंड पर 34 साल के स्ट्रॉस ने कहा, "कोई वजह नहीं है कि मैं एलेस्टर और स्टुअर्ट के साथ मिल कर काम नहीं कर सकूंगा. मेरे ख्याल से टीम के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का यह सर्वश्रेष्ठ तरीका है."

इंग्लैंड के कोच एंडी फ्लावर ने भी इस फैसले पर संतोष जाहिर किया है. हाल तक कयास लगाए जा रहे थे कि फ्लावर भारत की कोचिंग के लिए रवाना हो सकते हैं लेकिन उन्होंने इंग्लैंड में अपना कांट्रैक्ट बढ़ा दिया है. उनका कहना है, "यह पहले कभी आजमाया नहीं गया है. इसलिए मैं बेहद रोमांचित हूं. मुझे नहीं मालूम कि किसी टीम में पहले तीन कप्तान रह चुके हैं. हम नहीं कह सकते हैं कि यह सफल होगा."

Cricket Ashes Cup Englad Australien Juli 2009
स्ट्रॉस भी कप्तानतस्वीर: AP

नया चक्र

फ्लावर का कहना है कि टीम में 34 साल के पॉल कॉलिंगवुड और तजुर्बेकार केविन पीटरसन के रहते हुए 26 साल के कुक और 24 साल के ब्रॉड को कप्तानी देना एक नए चक्र की शुरुआत होगी. विश्व कप के बाद सिर्फ इंग्लैंड ही नहीं, बल्कि श्रीलंका के कुमार संगकारा, दक्षिण अफ्रीका के ग्रेम स्मिथ, ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग और न्यूजीलैंड के डेनियल वेटोरी ने भी वनडे कप्तानी छोड़ दी है.

फ्लावर ने बताया कि फैसला यूं ही नहीं हुआ है, "हमने शिद्दत से इंटरव्यू लिए हैं और उसके बाद ही यह निर्णय किया गया है. कॉलिंगवुड बेहद निराश हैं और इसका अनुमान भी लगाया जा सकता है लेकिन वह खिलाड़ी के तौर पर टीम में बने रहेंगे."

रिपोर्टः रॉयटर्स/ए जमाल

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें