1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इंटरनेट पर फैलती अन्ना हजारे की जंग

८ अप्रैल २०११

अन्ना हजारे की भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई इंटरनेट पर तेजी से फैल रही है. उन्हें युवाओं का बड़ा समर्थन मिल रहा है. सोशल नेटवर्किंग साइट्स फेसबुक, ट्विटर और ऑरकुट पर हजारे के समर्थन में कई पेज बने हैं.

https://p.dw.com/p/10peS
तस्वीर: picture-alliance/dpa

इंडिया अंगेस्ट करप्शन की वेबसाइट के अनुसार अब तक पांच लाख 70 हजार लोग इस मुहिम में जुड़ चुके हैं. फेसबुक पर भी सवा लाख से अधिक लोग अपना समर्थन दिखा चुके हैं. वेबसाइट पर भ्रष्टाचार से निपटने पर लगातार बहस चल रही है. "अब वक्त आ गया है" जैसे नारे इंटरनेट पर फैल गए हैं. स्कूली बच्चे भी इस मुहिम से जुड़ रहे हैं. बच्चे एक दूसरे को "जंतर मंतर चलो" जैसे एसएमएस भेज रहे हैं.

Anna Hazare Indien Aktivist
जंतर मंतर पर अन्ना हजारेतस्वीर: picture alliance/dpa

ट्विटर इंडिया पर "अन्ना हजारे", "करप्शन" और "जंतर मंतर" सबसे अधिक खोजे गए शब्दों में से रहे. 71 वर्षीय हजारे के समर्थन में यहां हर एक मिनट में 45-50 ट्वीट लिखे जा रहे थे. फेसबुक पर कई लोगों ने हजारे की महात्मा गांधी से तुलना की. यहां तक कि उन्हें गांधी 2 का भी नाम दिया गया. एक यूजर ने लिखा, "अन्ना इस सदी के गांधी हैं, हम सब भारतीय आपको सलाम करते हैं और आपसे वादा करते हैं कि आपकी मेहनत भारत के लिए अच्छे फल लाएगी."

क्रिकेट के जरिए समर्थन

शुक्रवार से भारत में आईपीएल के क्रिकेट मैच शुरू हो रहे हैं. भारत में क्रिकेट की दीवानगी के चलते पूरा देश इन्हें टीवी पर देखता है. इसी को ध्यान में रखते हुए गुरुवार को एक ब्लॉगर ने सलाह दी कि जब लोग स्टेडियम में मैच देखने जाएं तो गांधी टोपी पहन कर हजारे के साथ अपना समर्थन दिखाएं और हाथ में सरकार विरोधी नारों वाले बैनर लेकर जाएं ताकि इन्हें टीवी पर देखा जा सके. एक ब्लॉगर ने यह भी कहा कि हजारे को क्रिकेट टीम से ज्यादा समर्थन मिलना चाहिए.

बॉलीवुड ने पहले से ही हजारे को अपना समर्थन दिया है. बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखा है. फरहान अख्तर ने ट्विटर पर लिखा, "मैं अन्ना हजारे का समर्थन करता हूं. हमारे देश ने लम्बे समय से भ्रष्टाचार को सहा है. अब वक्त आ गया है कि हम सब मिल कर इस के खिलाफ कुछ करें."

रिपोर्ट: एजेंसियां/ईशा भाटिया

संपादन: वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें