1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इंटरनेट पर फैली प्रिंस हैरी की अश्लील तसवीरें

२३ अगस्त २०१२

ब्रिटेन के शाही परिवार ने देश के अखबारों से प्रिंस हैरी की अश्लील तसवीरें ना छपने की अपील की है. हालांकि ये तस्वीरें इंटरनेट पर मौजूद हैं. तसवीरें लास वेगास के होटल के कमरे की हैं जहां हैरी छुट्टियां बिता रहे थे.

https://p.dw.com/p/15vUi
तस्वीर: AP

ये तस्वीरें अमेरिका की सेलेब्रिटी वेबसाइट टीएमजे डॉट कॉम पर छपी हैं. दोनों तस्वीरों में 27 साल के हैरी के साथ कोई और व्यक्ति भी है जिसका चेहरा नहीं देखा जा सकता. प्रिंस हैरी के शाही घर क्लैरेंस हाउज ने पुष्टि की है कि तस्वीरें हैरी की ही हैं. समाचार एजेंसी एएफपी से बात करते हुए क्लैरेंस हाउज के प्रवक्ता ने कहा, "इस समय हम इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देना चाहते. हम ऐसा बाद में करेंगे".

शाही परिवार को ले कर अकसर अखबारों में इस तरह की खबरें छपती हैं, लेकिन ऐसा कम ही होता है कि क्लैरेंस हाउस इनकी पुष्टि भी करें. अब इस बात पर भी सवाल उठ गए हैं कि शाही परिवार के सदस्यों के आसपास सुरक्षा के प्रबंध ठीक नहीं हैं. इसीलिए कोई वेबसाइट हैरी की निजी तस्वीरें लेने में कामयाब हो पाई. वेबसाइट के अनुसार तस्वीरें पिछले सप्ताहांत की हैं जब हैरी अपने दोस्तों के साथ लास वेगास के विन रिजॉर्ट में रुके. प्राइवेट सुइट में वह दोस्तों के साथ स्ट्रिप बिलिअर्ड्स खेल रहे थे.

गुरूवार को ब्रिटेन के मुख्य अखबारों द सन, द मिरर और डेली मेल में हैरी ही सुर्खियों में छाए रहे. यह पहला मौका नहीं है जब प्रिंस हैरी की तस्वीरों ने सुर्खियां बटोरी हों. 2005 में उनकी तस्वीरों ने सनसनी फैलाई. उस समय वह एक फैंसी ड्रेस पार्टी में बाजू पर स्वास्तिक के निशान के साथ पहुंचे. भारत में पूजे जाने वाले इस निशान का इस्तेमाल हिटलर ने किया था. इसलिए पश्चिमी देश इसे हिटलर की निशानी मानते हैं और हिटलर के अनुयायी इसका इस्तेमाल करते हैं. प्रिंस हैरी के इस निशान के इस्तेमाल पर काफी बवाल हुआ. ऐसा भी कहा गया कि वह हिटलर का समर्थन करते हैं.

इसके बाद 2009 में एक वीडियो में उन्हें अपने एक एशियाई साथी को मजाक में "पाकी" कह कर पुकारते देखा गया. हालांकि इसके बाद हैरी ने अपनी छवि बदलने की काफी कोशिश की है. इंटरनेट पर फैली यह तसवीरें एक बार फिर उसी किशोर हैरी की याद दिलाती हैं जो नशे में डूबा रहता था. हैरी ने खुद माना है कि उसने कम उम्र में शराब पीना शुरू किया और 17 की उम्र में चरस और गांजे का नशा भी किया.

आईबी/एनआर (एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें