इंडिगो ने किया एयरलाइन उद्योग का सबसे बड़ा करार
२२ जून २०११सौदे के लिए इंडिगो ने एयरबस के साथ कोई मोल भाव नहीं किया. पेरिस इंटरनेशल एयर शो के दौरान इंडिगो के प्रमुख आदित्य घोष ने लिस्टेड कीमत पर एयरबस से 180 विमान खरीदने का करार किया. बुधवार को यह सौदा 15 अरब डॉलर में हुआ. इंडिगो एयरबस से 150 अत्याधुनिक A320 निओ जेट खरीदेगी. नए इंजनों वाले निओ जेट तेल खपत के मामले में किफायती हैं. इंडियो A320 श्रेणी के 30 सामान्य विमान भी खरीदेगी. एयरबस के कमर्शियल हेड जॉन लेही के मुताबिक, "यह सिविल एविएशन के क्षेत्र का सबसे बड़ा सौदा है." इस सौदे के साथ ही इंडिगो विमानों की संख्या के हिसाब से भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी बन जाएगी.
छोटी और मध्यम दूरी की उड़ान के लिए A320 को काफी अच्छा विमान माना जाता है. एयरबस इस श्रेणी के विमान 1988 से बना रहा है. अमेरिकी विमान कंपनी बोइंग को छोटी और मध्यम दूरी की उड़ान भरने वाले विमानों की इस श्रेणी में एयरबस के सामने कड़ी चुनौती झेलनी पड़ रही है. जॉन लेही के मुताबिक पेरिस इंटरनेशनल एयर शो के खत्म होने तक एयरबस को A320 निओ के 1,000 ऑर्डर मिलने जा रहे हैं.
एयरबस को सबसे बड़े यात्री विमान A380 के भी पांच ऑर्डर मिले हैं. 15 अरब डॉलर में कतर एयरवेज पांच विशालकाय A380 खरीदने जा रहा है. वहीं बुधवार को बोईंग ने रूसी एयरलाइन कंपनी यूटीएयर एविएशन के साथ 3.2 अरब डॉलर का करार किया. बोईंग रूसी एयरलाइन कंपनी को मध्यम दूरी की उड़ान भरने वाले 40 बी737 बेचेगा.
रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह
संपादन: ए कुमार