1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इंसान और पिशाच की अद्भुत प्रेम कहानी

१० अगस्त २०१०

हैरी पॉटर की किताबें और फिल्में दुनिया में धूम मचा चुकी हैं. इसी रास्ते पर है बैला और एडवार्ड की प्रेम कहानी. एक आम लड़की और एक पिशाच की लव स्टोरी ट्वाईलाईट बेस्ट सेलर तो पहले ही हो गई, अब रूपहले पर्दे पर भी वे छाए हैं.

https://p.dw.com/p/OgUN
एडवार्ड और बैलातस्वीर: Concorde Filmverleih

एडवार्ड बैला से प्यार करता है और बैला एडवार्ड से. लेकिन दोनों के सामने एक ऐसी चुनौती है जो वे पार नहीं कर पा रहे हैं. बैला एक आम लडकी है, लेकिन एडवार्ड इस दुनिया का नहीं हैं. वह एक वैंपाईर है. वैंपाईर फैंटसी की दुनिया में उन प्राणियों को कहा जाता है जो खासकर रातों में इंसानों का खून पीते हैं. खून से ही वे ज़िंदा रह सकते हैं. वैंपाईर कभी भी नहीं मरते. एडवार्ड भी सदियों से जी रहा है.

हैरी पॉटर को पछाड़ा

ट्वाईलाईट सीरीज़ की चार किताबों में बैला और एडवार्ड की मुश्किलों का जिक्र है और ये किताबें अब फिल्म बन गई हैं. 2008 में आई ट्वाईलाईट सीरीज़ की पहली किताब उस साल हैरी पॉटर को पीछे छोड़कर दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली किताब थी. अब तक बैला और एडवार्ड की प्रेम कहानी पर लिखी गईं 10 करोड़ किताबें बिक चुकीं हैं, जिनका 37 भाषाओँ में अनुवाद भी हुआ.

Autogrammstunde zum Kinofilm "Twilight - Biss zum Morgengrauen"
रॉबर्ट पैटिंसन और क्रिस्टेन स्टुवार्ड एडवार्ड और बैला की जोड़ी में खूब जमेतस्वीर: DPA

इन किताबों के शौकीनों में हर उम्र के लोग हैं. एक युवती का कहना है, "मुझे इन किताबों में सबसे अच्छा यह लगता है कि यह दुनिया असली दुनिया नहीं है और इसलिए मैं उस दुनिया में बिलकुल खो सकती हूं. मेरे लिए चुनौती यह है कि मुझे दूसरे प्राणियों की सोच को समझना है, चाहे वह फरिश्ते हों, नरपिशाच या फिर वैंपाईर. वैसे एडवार्ड से तो शायद हर कोई लडकी प्यार कर बैठती. क्योंकि हर कोई लड़की चाहती है कि कोई उससे इतना प्यार करे."

ये इश्क नहीं आसां

ट्वाईलाईट सीरीज़ में दिलचस्प बात यह है कि जब बैला को हमेशा के लिए एडवार्ड के साथ रहना है, तब उसे अपनी मनुष्य योनी पीछे छोड़नी पड़ेगी. लेकिन एडवार्ड ऐसा नहीं चाहता. क्या दोनों की प्रेम कहानी का खुशनुमा अंत हो सकता है. यह सवाल सबके सामने आता है. वैसे चाहे बॉलीवुड हो या हॉलीवुड, फिल्म प्रेमियों को ऐसी प्रेम कहानियां हमेशा छूती है.

एडवर्ड को लगता है कि वह कभी सच्चा प्यार महसूस नहीं कर पाएगा. लेकिन फिर उसकी मुलाकात बैला से होती है. किताबों में आम तौर पर वैंपाईरों को शैतान के रूप में पेश किया जाता है. आप ड्राक्यूला का उदाहरण ले लीजिए. लेकिन अभिनेता रॉबर्ट पैटिंसन की वजह से पूरी दुनिया में एडवार्ड और वैंपाईर की धूम मच गई है. लेकिन क्या बैला और एडवार्ड को एक दूसरे का साथ मिलेगा. इसके लिए या तो किताब पढ़नी होगी या पर फिल्म देखनी होगी.

बहुत कुछ एक जैसा

दिलचस्प बात यह है कि हैरी पॉटर ने जो ट्रेंड शुरू किया है, उसका फायदा ट्वाईलाईट सीरीज़ भी उठा रहा है. दोनों में काफी समानताएं हैं. इसकी लेखिका अमेरिका की स्तेफेनी मायर भी हैरी पॉटर की कहानी रचने वाली जोऐन के रोलिंग की तरह महिला हैं. कई प्रकाशकों को मायर ने भी जब अपनी किताब की मैन्यूस्क्रिप्ट भेजी तो शुरू में कोई भी उनकी कहानी छपने के लिए तैयार नहीं था.

Twilight New Moon Premiere Flash-Galerie
बैला का किरदार निभाने वाली क्रिस्टेन स्टुवार्ट जब फिल्म के प्रीमियर पर पहुंची तो सब की नजरें उन्हीं पर टिक गईंतस्वीर: AP

जिस तरह से हैरी पॉटर का किरदार निभा रहे ब्रिटेन के डैनियल रैडक्लिफ बडे स्टार बन गए हैं, उसी तरह एडवार्ड का किरदार निभा रहे 24 साल के रॉबर्ट पैटिंसन भी दुनिया भर में मशहूर हो गए हैं. वैसे वह भी ब्रिटेन के ही हैं. दिलचस्प बात यह है कि पैटिंसन ने हैरी पॉटर सीरीज की चौथी फिल्म में भी एक छोटा सा किरदार निभाया था.

पैटिंसन 12 साल की उम्र से मॉडलिंग कर रहे हैं. उन्हें अमेरिका में 2008 और 2009 में पीपल पत्रिका ने सेक्सिएस्ट मैन अलाईव घोषित किया है. उन्होंने गिटार और पियानो बजाना बहुत छोटी उम्र में सीखा है और वे गाने रचते और गाते भी हैं. डैनियल रैडक्लिफ की तरह पैटिंसन भी सिर्फ एक ही तरह की फिल्मों के लिए नहीं जाने जाना चाहते हैं. इसलिए वह थिएटर के लिए भी काम करने लगे हैं. हैरी पॉटर की तरह दुनिया भर में ट्वाईलाईट के फैन्स हैं, जो ट्वाईलाईट पार्टियों का आयोजन करते हैं, क्लब हैं, युवा एडवार्ड और बेला की तरह के कपड़े पहनते हैं.

रिपोर्टः प्रिया एसेलबोर्न

संपादनः ए कुमार