1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इतिहास में आज: 22 अप्रैल

२१ अप्रैल २०१४

वह जिसने रूसी क्रांति का नेतृत्व किया, जिसके नाम पर एक विचारधारा कायम है, आज ही के दिन 1870 में हुआ था उसका जन्म.

https://p.dw.com/p/1BlgD
तस्वीर: Getty Images

रूस के मार्क्सवादी विचारक व्लादिमीर लेनिन का जन्म 22 अप्रैल 1870 को सिमबिर्स्क में हुआ था. लेनिन मार्क्सवाद से प्रेरित थे और इसी के आधार पर उन्होंने रूसी कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना की. 1917 में उनके नेतृत्व में रूसी क्रांति ने सिर उठाया. इसके कारण 1922 में सोवियत संघ की स्थापना हुई.

समाज और दर्शनशास्त्र को लेकर लेनिन के मार्क्सवादी विचारों ने रूस ही नहीं दुनिया भर को प्रभावित किया. उनकी इस विचारधारा को लेनिनवाद के नाम से जाना जाता है.

लंबी बीमारी के बाद 21 जनवरी 1924 को दिल का दौरा पड़ने से लेनिन की मौत हो गई. उनकी मृत्यु पर उनके सम्मान में रूस के पश्चिमी तटवर्ती इलाके सेंट पीटर्सबर्ग का नाम बदल कर लेनिनग्राद कर दिया गया. हालांकि रूस में कई लोग शहर के कम्युनिस्ट नाम से सहमत नहीं थे. इसलिए 1991 में इसे दोबारा बदल कर सेंट पीटर्सबर्ग कर दिया गया.