इतिहास में आजः 1 जनवरी
३१ दिसम्बर २०१३विज्ञापन
मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को उस जमाने में सहारा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के नाम से जाना जाता था. उड़ान भरने के महज 101 सेकेंड के भीतर एयर इंडिया का यह विमान पानी में जा गिरा. बोइंग 747 दुबई के लिए रवाना हुआ था लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था. 101 सेकेंड के अंदर ही विशालकाय जहाज मलबे में तब्दील हो गया. इस विमान में 190 यात्री और 23 चालक दल के सदस्य सवार थे. इस हादसे में सभी की मौत हो गई.
शुरुआत में इस बात की आशंका जताई जा रही थी कि विमान में कोई धमाका या फिर बाहरी हमला हुआ था. लेकिन अरब सागर से निकाले गए मलबे से यह बात गलत साबित हुई. महीनों तक चली जांच के बाद पता चला कि विमान में किसी किस्म की तकनीकी खराबी आने के कारण यह हादसा हुआ.