1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इराक़ में राष्ट्रपति बुश पर जूता फेंका गया

१५ दिसम्बर २००८

इराक़ यात्रा के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश पर एक इराक़ी पत्रकार ने जूता फेंक कर मारा है. प्रैस कांफ़्रेंस के दौरान हुए इस हमले में झुकने के कारण राष्ट्रपति को कोई चोट नही आई और जूता उनके क़रीब से निकल गया.

https://p.dw.com/p/GG9l
बुश पर जूता फेंकने वाले ने उन्हें अपशब्द भी कहेतस्वीर: AP

अपने कार्यकाल समाप्ति से पहले इराक़ की यात्रा पर अचानक आए अमेरिकी राष्ट्रपति की प्रैस कांफ्रेंस के दौरान यह घटना हुई और कमरे में उपस्थित सभी पत्रकार सन्न रह गए. बुश पर दो जूते फेंक कर मारने वाले पत्रकार पर सुरक्षा गार्डों ने क़ाबू पा लिया और उसे बाहर ले जाया गया. राष्ट्रपति जॉर्ज बुश की इराक़ नीति से स्थानीय जनता का एक वर्ग नाख़ुश है और इसीलिए जूता निकाल कर मारते वक़्त पत्रकार ने कहा कि, '' इराक़ी जनता की ओर से यह अलविदा कहने का तोहफ़ा है."

US Präsident George W. Bush beim Abschiedsbesuch im Irak
इराक़ी नेताओं से मुलाक़ात की राष्ट्रपति बुश नेतस्वीर: AP

मध्य पूर्व में किसी को जूता फेंक कर मारा जाना सबसे बड़ी बेइज़ज़्ती मानी जाती है. राष्ट्रपति बुश पर फेंके गए दूसरे जूते को प्रधानमंत्री नूरी अल मलिकी ने अपने हाथ से रोकने का प्रयास किया. हालांकि राष्ट्रपति बुश इस घटना को नज़रअंदाज़ करते नज़र आए और उन्होंने कहा कि यह ऐसा है जैसे किसी राजनीतिक सभा में जाने पर लोग चिल्लाते हैं. यह लोगों का ध्यान खींचने का एक तरीक़ा है. जॉर्ज बुश ने कहा कि," मुझे नही पता कि उस पत्रकार का मक़सद क्या था लेकिन मुझे ज़रा भी ख़तरा महसूस नही हुआ."

बग़दाद पहुंचे ही बुश ने इराक़ी राष्ट्रपति जलाल तालाबानी से मुलाक़ात की और इस बात पर ख़ुशी जताई कि अपना कार्यकाल ख़त्म होने से पहले उन्हें इराक़ आने का मौक़ा मिला. अमेरिकी और इराक़ के बीच हाल ही में हुए सुरक्षा समझौते को बुश ने दोनों देशों की दोस्ती का प्रतीक बताया और कहा कि इससे इराक़ियों के लिए मुक्त समाज तैयार करने में भी मदद मिलेगी. इस समझौते के तहत 2011 के अंत इराक़ से अमेरिकी सैनिकों की मुकम्मल वापसी की बात कही गई है. बुश ने माना कि इराक़ में जंग कोई आसान काम नहीं था, लेकिन साथ ही वे यह भी कहते हैं कि अमेरिका की सुरक्षा, इराक़ी लोगों की उम्मीदों और दुनिया भर में शांति के लिए यह ज़रूरी थी.