1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इस्तीफा दें शरद पवार: सीपीएम

७ जून २०१०

आईपीएल विवाद को लेकर सीपीएम ने प्रधानमंत्री और कृषि मंत्री शरद पवार पर निशाना साधा. कहा, सरकार बचाने के चक्कर में आईपीएल जांच को लेकर पक्षपात कर रही है सरकार. पवार को इस्तीफा देने की नसीहत.

https://p.dw.com/p/Njj9
तस्वीर: AP

एनसीपी नेता और केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार अब आईपीएल विवाद के केंद्र में हैं. मीडिया रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि पवार और उनके परिवार की आईपीएल की कुछ टीमों की हिस्सेदारी हैं. सुलझती गुत्थियों के बीच अब विपक्ष ने प्रधानमंत्री से आईपीएल विवाद पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

सीपीएम ने शरद पवार पर सीधा निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री से कहा है कि वह जांच को लेकर पक्षपाती रवैया न अपनाएं. पोलित ब्यूरो के वरिष्ठ नेता मधुकर काशीनाथ पंधे का कहना है कि प्रधानमंत्री अपनी गठबंधन सरकार बचाने के चक्कर में पक्षपात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि गंभीर आरोपों के बाद शरद पवार को भी शशि थरूर जैसा उदाहरण पेश करते हुए इस्तीफा दे देना चाहिए.

सीपीएम के मुताबिक टेलीकॉम घोटाले से भी प्रधानमंत्री की मजबूरी पता चल रही है. पंधे ने कहा, ''सरकार कई पार्टियों के गठबंधन से बनी है और प्रधानमंत्री दूसरी पार्टियों को हिला डुला नहीं पा रहे हैं. ए राजा के खिलाफ कई रिपोर्टें थी लेकिन डीएमके उन्हें पद से बैठा देखना चाहती थी. आप इसे कुछ भी कहें, लेकिन साफ पता चलता है कि, सरकार कैसे औरों के सहारे टिकी हुई है.''

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह