उत्तर कोरिया पर कैसे कैसे प्रतिबंध
उत्तर कोरिया किसी भी तरह ज्यादा से ज्यादा परमाणु हथियार बनाना चाहता है. दुनिया को उनसे खतरा है, लेकिन संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के ऐसे प्रतिबंध क्या उत्तर कोरियां पर बेड़ियां कस पाएंगे?
कोयला
फरवरी 2017 में चीन ने उत्तर कोरिया से कोयले का आयात रोक दिया. प्रतिबंधों के तहत उत्तर कोरिया अब कड़ी निगरानी में सिर्फ 75 लाख मीट्रिक टन कोयला ही हर साल निर्यात कर सकेगा.
मुद्रा
विदेशों में उत्तर कोरिया अपना कोई बैंक नहीं खोल सकता. संयुक्त राष्ट्र के सदस्यों ने हर वित्तीय संस्थान पर प्योंग्यांग के लिए लेन देन करने पर भी रोक लगाई है. उत्तर कोरिया की किसी भी तरह की वित्तीय मदद प्रतिबंधों के दायरे में आती है.
जहाजरानी
फिलीपींस के पास उत्तर कोरिया के मालवाहक जहाज की तलाशी, यह तस्वीर मार्च 2016 की है. यूएन के प्रतिबंधों के तहत प्योंग्यांग के किसी भी जहाज का पंजीकरण रद्द किया जाएगा. उत्तर कोरिया की सरकार के इशारों पर काम करने वाले चालक दल के सदस्यों को भी डीरजिस्टर किया जाएगा. जांच से बचने के लिए उत्तर कोरिया का जहाज किसी और देश के झंडे का भी इस्तेमाल नहीं कर सकता.
हवाई सेवाएं
उत्तर कोरिया की सरकारी एयरलाइन कंपनी एयर कोरयो सिर्फ चीन और रूस के लिए उड़ान भरती है. यूरोपीय संघ में सुरक्षा कारणों के चलते उसके उड़ान भरने पर प्रतिबंध है. अमेरिका अपने नागरिकों को एयर कोरयो के साथ किसी भी तरह का कानूनी कारोबार करने से रोकता है.
ईंधन
उत्तर कोरिया के लोग विदेशी कारों की सवारी कर सकते हैं, लेकिन दूसरे देश प्योंग्यांग को एविएशन, जेट और रॉकेट फ्यूल नहीं बेच सकते. कच्चे तेल की सप्लाई की फिलहाल इजाजत है.
बैंक खाते और रियल स्टेट
संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों के दायरे में विदेशों में तैनात उत्तर कोरिया के कूटनीतिक अधिकारी भी आते हैं. उत्तर कोरिया के बर्लिन दूतावास के कर्मचारी सिर्फ एक ही बैंक खाता खोल सकते हैं. कॉन्सुलेट खोलने के अलावा उत्तर कोरिया को विदेशों में किसी भी किस्म की प्रॉपर्टी खरीदने का अधिकार नहीं है..
मिलिट्री ट्रेनिंग
उत्तर कोरिया की सेना विदेशी सेनाओं से कुछ न सीखें, प्रतिबंधो में इसका भी इंतजाम किया गया है. विदेशी सेनाओं के साथ उसके ट्रेनिंग करने पर प्रतिबंध है. इस प्रतिबंध के दायरे में पुलिस और अर्धसैनिक बल भी आते हैं. मेडिकल एक्सचेंज की छूट है.
प्रतिमाएं
उत्तर कोरिया के मूर्ति प्रेमी शासकों की किसी भी तरह की प्रतिमाएं विदेश नहीं पहुंचाई जा सकती हैं. इन पर भी प्रतिबंध है. दूसरे देशों में इन प्रतिमाओं की बिक्री पर प्रतिबंध है.