1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

उत्तर कोरिया में टीवी विज्ञापनों पर पाबंदी

८ नवम्बर २००९

उत्तर कोरिया के नेता किम जॉन्ग इल ने देश के राष्ट्रीय टीवी पर विज्ञापन दिखाने से मना किया है. केसीटी टीवी पर जुलाई से ही विज्ञापन दिखाए जाने शुरू हुए, लेकिन किम ने नाराज़गी जताई तो उन्हें बंद करने का फ़ैसला किया गया है.

https://p.dw.com/p/KQot
विज्ञापनों पर भड़के किमतस्वीर: AP

दक्षिण कोरिया की समाचार एजेंसी योनहाप ने एक सूत्र के हवाले से ख़बर दी है कि जब किम ने टीवी पर विज्ञापन देखे तो उन्हें बहुत ग़ुस्सा आया. ख़बर के मुताबिक़ किम ने कहा, "यह क्या है. चीन ने जब तीन दशक पहले सुधारों और खुलेपन की शुरुआत की तो इस तरह की बक़वास चीज़ें दिखी थीं." बताया जाता है कि किम इस बात के कड़े विरोधी है कि उत्तर कोरिया को चीन के पदचिन्हों पर चलना चाहिए.

योनहाप के मुताबिक़ विज्ञापनों को देखने के बाद उन्होंने टीवी स्टेशन के मुखिया को बर्ख़ास्त कर दिया. उत्तर कोरिया के मीडिया पर नज़र रखने वाली योनहाप ने बताया कि वहां आख़िरी बार 31 अगस्त को सरकारी टीवी पर विज्ञापन प्रसारित किया गया. दक्षिण कोरिया के एकीकरण मंत्रालय ने कहा कि इस साल 2 जुलाई को उत्तर कोरिया टीवी पर ताएदोंगांग बीयर का विज्ञापन दिखना शुरू हुआ था. एक साप्ताहिक पत्रिका के मुताबिक़ इस विज्ञापन के बाद इस बीयर की बिक्री बढ़ गई.

इसके अलावा केसीटी टीवी पर प्योंगयांग के मशहूर रेस्त्रां में पेश की जाने वाले व्यंजनों और बालों में लगाने वाली पिनों के विज्ञापन भी दिखे. योनहाप का कहना है कि किम ने ही सरकारी टीवी को अपने कार्यक्रमों में विविधता लाने को कहा था. लेकिन उत्तर कोरियाई सरकार पूंजीवाद के स्पष्ट प्रतीकों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई करती रही है.

रिपोर्टः एएफ़पी/ए कुमार

संपादनः एस गौड़