उसूलों के लिए लड़ने वाली हस्तियां
जर्मन विदेश मंत्री हाइको मास और हॉलीवुड स्टार एंजेलीना जोली हिंसाग्रस्त इलाकों में यौन हिंसा के खिलाफ अभियान छेड़ने के लिए साथ आए हैं. एक नजर जागरुकता फैलाने के काम में जुटी मशहूर हस्तियों पर.
एंजेलीना जोली और हाइको मास
अप्रैल 2019 में जर्मनी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का अस्थायी अध्यक्ष बना है. जर्मन विदेश मंत्री हाइको मास ने इस मौके पर हिंसाग्रस्त इलाकों में महिलाओं के साथ होने वाले यौन दुर्व्यवहार का मुद्दा उठाया. एंजेलीना जोली के साथ मिल कर उन्होंने दोषियों के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र प्रस्ताव लाने की मांग की. साथ ही महिलाओं की सुरक्षा को लेकर काम करने का अभियान शुरू किया.
लियोनार्डो डी कैप्रियो
हॉलीवुड के दिग्गज और ऑस्कर विजेता अभिनेता लियोनार्डो डी कैप्रियो जलवायु परिवर्तन को लेकर बेहद मुखर रहते हैं. 2018 में ऑस्कर पुरस्कारों के दौरान भी उन्होंने जलवायु परिवर्तन का मुद्दा उठाया. यूएन शांति दूत लियोनार्डो डी कैप्रियो ने खुद क्लाइमेट प्रोटेक्शन फाउंडेशन भी स्थापित की है.
बेन स्टिलर
एंजेलिना जोली की तरह ही हॉलीवुड एक्टर बेन स्टिलर भी लंबे समय से संयुक्त राष्ट्र की रिफ्यूजी एजेंसी, यूएनएचआरसी का समर्थन करते हैं. रिफ्यूजी परिवारों को अलग करने की अमेरिकी नीतियों के विरोध में वह ग्वाटेमाला भी जा चुके हैं. मार्च में यूएन वीमेन फॉर पीस एसोसिएशन ने स्टिलर को सराहनीय कामों के लिए सम्मानित भी किया.
क्लूनी दंपत्ति
अमल क्लूनी मानवाधिकार मुद्दों की वकील है. वह संकटग्रस्त इलाकों यौन हिंसा के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बहसों में स्पीकर भी होती हैं. वह हॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जॉर्ज क्लूनी की पत्नी है. हाल ही जॉर्ज क्लूनी ने समलैंगिकों को मौत की सजा देने के ब्रुनेई के फैसले पर नाराजगी जताते हुए सुल्तान के होटलों का बहिष्कार करने की अपील की.
एमा वॉटसन
सामाजिक और राजनीतिक रूप से सक्रिय अदाकारा एमा वॉटसन महिला अधिकारों का मुद्दा मुखर होकर उठाती हैं. पेरिस में वह पुरुषों और महिलाओं को समान अधिकार देने की वकालत करने वाले सलाहकार मंडल के सदस्यों से भी मिलीं. हैरी पॉटर फिल्म की अभिनेत्री यूएन वीमेन के लड़कियों को शिक्षा देने के अभियान की विशेष दूत हैं.
एमा थॉम्पसन
2017 में यौन उत्पीड़न के खिलाफ एमा थॉम्पसन #MeToo लिखा और देखते ही देखते यह वैश्विक अभियान बन गया. फिल्म उद्योग पर इसका सबसे ज्यादा असर पड़ा. इस अभियान से पता चला कि पेशेवर जिंदगी में महिलाओं को किस तरह का उत्पीड़न सहना प़ड़ता है.
इरिस बेरबेन
प्रतिष्ठित हॉलीवुड अभिनेत्री इरिस बेरबेन समाज में सहिष्णुता और विविधता की पुरजोर वकालत करती हैं. दक्षिणपंथी कट्टरवाद के खिलाफ शुरू हुई पहल "शो योर फेस" का बेरबेन अहम चेहरा है.
एलिजाबेथ टेलर
एलिजाबेथ टेलर फिल्मी दुनिया की पहली ऐसी हस्ती थीं, जिन्होंने राजनीतिक तौर पर एड्स के खिलाफ अभियान चलाया. अमेरिकी सरकार द्वारा एड्स को बीमारी की मान्यता न देने पर एलिजाबेथ मुखर हो गईं. 1991 में टेलर एड्स के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए फाउंडेशन स्थापित की. वह एड्स से जुड़ी कई संस्थाओं की वित्तीय मदद भी करती थीं. (रिपोर्ट: गैबी रॉयशर/ओएसजे)