1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ए आर रहमान ने माफी मांगी

१६ अक्टूबर २०१०

दोहरा ऑस्कर जीत चुके भारत के संगीतकार एआर रहमान ने अपने संगीत के लिए लोगों से माफी मांगी है. रहमान ने कॉमनवेल्थ खेलों का थीम सॉन्ग यारो इंडिया बुला लिया तैयार किया. इस गीत की काफी आलोचना हुई.

https://p.dw.com/p/PfT3
ए आर रहमानतस्वीर: APImages

रहमान ने इसी गीत के लिए माफी मांगी है. उन्होंने कहा, "अगर मेरे इस गीत ने किसी को भी निराश किया है तो मैं उससे माफी मांगता हूं." हालांकि रहमान ने साफ किया कि वह खुद इस गीत को लेकर निराश नहीं हैं. उन्होंने कहा कि मुझे रचना पर गर्व है.

A R Rahman Indien Musiker
तस्वीर: APImages

फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर में अपने संगीत के लिए रहमान को इसी साल ऑस्कर पुरस्कार मिला. लेकिन उनका यह गीत यारो इंडिया बुला लिया लोगों ने ज्यादा पसंद नहीं किया. इस गीत को लेकर उम्मीदें इसलिए भी बढ़ गईं क्योंकि इससे ठीक पहले वर्ल्ड कप फुटबॉल का थीम सॉन्ग वाका वाका बेहद लोकप्रिय हुआ. शकीरा के गाए गीत वाका वाका से मची धूम ने ही रहमान के सामने चुनौती खड़ी कर दी. उन्होंने अपना गीत पेश करने से कुछ समय पहले कहा भी कि उनका गीत वाका वाका से बेहतर होगा.

अब रहमान का कहना है कि सभी को संतुष्ट करना संभव नहीं है. उन्होंने कहा, "आप सभी को संतुष्ट नहीं कर सकते लेकिन भविष्य में मैं अपनी तरफ से और ज्यादा कोशिश करूंगा." उन्होंने कहा कि अगली बार वह ध्यान रखेंगे कि गीत को बुजुर्ग और नौजवान, हर पीढ़ी पर टेस्ट करें. हालांकि उनका कहना है कि उन्होंने जब अपने गीत को अलग अलग देशों के लोगों पर टेस्ट किया तो उन्हें सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली.

रहमान ने बताया, "बेशक कुछ लोगों को यह गीत पसंद नहीं आया और बड़ा विवाद खड़ा हो गया. लेकिन उद्घाटन समारोह के दौरान गीत बहुत ही अच्छा रहा. ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और उन सभी देशों के लोगों ने गीत को सराहा जिन्होंने विवाद के बारे में नहीं सुना था."

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें