एंके की ख़ुदकुशी से जर्मन फ़ुटबॉल हैरान
११ नवम्बर २००९जर्मनी के महान फ़ुटबॉलर रह चुके फ्रांक बाकनबावर ने कहा, "जब आप ऐसी बातें सुनते हैं, तो दुनिया की कोई भी दूसरी परेशानी छोटी लगने लगती है."
जर्मन फ़ुटबॉल संघ डीएफ़बी के अध्यक्ष डॉ. थियो स्वानसाइगर ने कहा, "हम एंके की ख़ुदकुशी की ख़बर से हैरान हैं. हमारी संवेदनाएं उनकी पत्नी और परिवार के साथ हैं."
इससे पहले हनोवर में सैकड़ों फ़ुटबॉल प्रेमी स्टेडियम पहुंचे और उन्होंने एंके की याद में श्रद्धा सुमन अर्पित किए. एंके के आत्महत्या के बाद जर्मनी की राष्ट्रीय टीम ने बुधवार को अपना नियमित अभ्यास नहीं किया. चर्चा चल रही है कि शनिवार को चिली के साथ होने वाला दोस्ताना मैच भी रद्द हो सकता है.
हनोवर के 32 साल के रॉबर्ट एंके ने मंगलवार को ट्रेन के सामने आकर ख़ुदकुशी कर ली. उनके परिवार में पत्नी के अलावा एक गोद ली हुई बेटी भी है. एंके की बेटी लॉरा तीन साल पहले दिल की बीमारी से चल बसी थी और उसके बाद से जर्मन गोलकीपर बहुत व्यथित रहा करते थे.
पुलिस ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि उन्हें एंके का लिखा सुसाइट नोट मिल गया है. जर्मन राज्य लोअर सेक्सनी के पुलिस प्रवक्ता स्टीफ़न विटके ने कहा कि वह सिर्फ़ इतना ही बता सकते हैं. एंके के परिवार को ध्यान में रखते हुए इस सुसाइड नोट के बारे में ज़्यादा खुलासा नहीं किया गया.
पुलिस ने बताया कि ट्रेन 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से गुज़री. हनोवर में जिस जगह यह हादसा हुआ, एंके की कार उसके पास से ही बरामद हुई. वह लॉक नहीं की गई थी और उनका बटुआ भी कार में ही था. एंके जर्मनी के राष्ट्रीय टीम में शामिल थे और अपने फ़ुटबॉल क्लब हनोवर के कप्तान थे.
इस बीच जर्मनी की चांसलर अंगेला मैर्केल ने भी एंके के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि इस तरह की दर्दनाक मौत से हर कोई सहम जाता है और हमारी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं.
एंके ने जर्मनी की तरफ़ से आठ अंतरराष्ट्रीय फ़ुटबॉल मैच खेले हैं. वह अगले साल दक्षिण अफ्रीका में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए भी जर्मनी के राष्ट्रीय टीम में शामिल थे.
रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल
संपादनः ए कुमार