एंडी मरे तीसरे दौर में, इवानोविच बाहर
२८ मई २०१०एंडी मरे को युआन इग्नेशियो को हराने में बारिश की वजह से 24 घंटे तक जूझना पडा क्योंकि बारिश के चलते लगातार मैच में रूकावट आ रही थी. मरे ने इग्नेशियो को आखिरकार 6-2, 6-7, 6-3, 6-2 से हराया. मरे का अगले दौर में मुकाबला 25वीं वरियता प्राप्त सायप्रस के मार्कोस बाघदातिस से होना है.
पूर्व चैंपियन एना इवानोविच और जापान की किमिको दाते क्रुम का टूर्नामेंट में सफर समाप्त हुआ. रोलां गैरां पर गुरुवार को बारिश का साया रहा जिससे दूसरे दौर के मैच बुरी तरह प्रभावित हुए. 2008 में फ्रेंच ओपन चैंपियन और दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी रह चुकी इवानोविच को रूस की एलीसा क्लेबानोवा ने आसानी से सीधे सेटों में 6-3, 6-0 से हरा दिया. 28वीं वरियता प्राप्त क्लेबानोवा ने पहली बार फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर में जगह बनाई है.
लेकिन इवानोविच इस हार से निश्चित रूप से दुःखी होंगी. फ्रेंच ओपन में वह 6 बार खेल चुकी हैं और यह पहली बार है जब वह तीसरे दौर में भी नहीं पहुंच पाई हैं. इवानोविच अपनी पुरानी फॉर्म में लौटने के लिए संघर्ष कर रही हैं और उनकी रैंकिंग गिरकर 42 हो चुकी है.
जापान की 39 साल की किमिको दाते पहले दौर की सफलता दोहराने में नाकाम रहीं और उन्हें स्लोवाकिया की जार्मिला ग्रोथ ने 6-0, 6-3 से शिकस्त दी. किमिको ने पहले दौर में पूर्व नंबर एक खिलाड़ी दिनारा सफीना को हरा कर सनसनी फैला दी थी.
फ्रेंच ओपन के पांचवे दिन बारिश के चलते मैच साढ़े चार घंटे देरी से शुरू हुए. इससे पहले बुधवार को भी दो घंटे बारिश की वजह से बर्बाद हो गए थे. रफाएल नडाल और सेरेना विलियम्स के दूसरे दौर के मैच अब शुक्रवार को होंगे. नडाल अर्जेंटीना के होरेशियो जेबालोस से भिड़ेंगे जबकि सेरेना विलियम्स का सामना जर्मनी की जूलिया गॉर्जेस से होना है.
रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़
संपादन: आभा मोंढे