एक और शाही शादी, भारत के पड़ोस में
२१ मई २०११देश को लोकतंत्र की ओर ले जाने वाले भूटान के राजा 31 साल के वांगचुक ने संसद में शादी के बारे में अपनी इच्छा का एलान किया. उन्होंने बताया कि वह 20 साल की एक छात्रा जेतसन पेमा से शादी करना चाहते हैं.
एक और शाही शादी
वांगचुक ने अपने भाषण में कहा, "राजा होने के नाते अब मेरा शादी करने का वक्त है. काफी सोच विचार के बाद मैंने फैसला किया है कि इसी साल के आखिर में शादी होगी." राजा ने अपनी दुल्हन के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा, "वह अभी कम उम्र की है, बहुत अच्छे दिल की और दयालु इंसान हैं."
इस एलान के बाद साफ हो गया है कि 2011 के खाते में कई शाही शादियां होंगी. पिछले महीने ही ब्रिटेन के राजकुमार विलियम की शादी हुई है. जुलाई में मोनाको के राजकुमार अलबर्ट द्वितीय अपनी मंगेतर तैराकी चैंपियन शार्लीन विटस्टॉक से शादी करने वाले हैं.
कौन हैं पेमा
भूटान के शाही परिवार के प्रवक्ता दोर्जी वांगचुक ने बताया कि शादी बहुत सादे ढंग से की जाएगी. उन्होंने कहा, "समारोह तो होगा लेकिन राजा ने सरकार से कहा है कि ज्यादा बड़ी योजनाएं न बनाई जाएं. इसकी वजह भूटान में संसाधनों की कमी तो है ही, साथ ही राजा शादी के समारोहों को निजी ही रखना चाहते हैं."
राजा वांगचुक ने बताया कि वह पेमा को काफी समय से जानते हैं और वह देशभर में शाही यात्राओं पर उनके साथ जा रही हैं. पेमा ने लंदन के रीजेंट्स कॉलेज और भारत में पढ़ाई की है. वह फाइन आर्ट्स, पेंटिंग और बास्केटबॉल पसंद करती हैं.
शाही परिवार में आम लड़की
शाही परिवार के बाहर किसी आम व्यक्ति से शादी करने के पहले भी कई मामले देखे जा चुके हैं. डेनमार्क के राजुकमार फ्रेडरिक ने मैरी डोनाल्डसन से 2004 में शादी की. नॉर्वे के क्राउन प्रिंस हाकून ने 2001 में मेटे मारिट तेसेम से शादी की. नॉर्वे की रहने वाली मेटे मारिट का शादी से पहले एक बच्चा था. नीदरलैंड्स के विलेम आलेक्सांद्र ने 2001 में अर्जेंटीना की मैक्सिमा से शादी की.
इनमें से किसी भी लड़की का संबंध शाही परिवार से नहीं था. हाल ही में ब्रिटेन के राजकुमार विलियम ने भी केट मिडलटन से शादी की है जिनका संबंध शाही परिवार से नहीं है.
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः ईशा भाटिया