एक तरफ दुनिया, एक तरफ हम
हर देश में कोई न कोई ऐसी तहजीब होती है, जो बाकी दुनिया से अलग होती है. एक नजर इस अंतर पर.
जापान
जापान में टिप या बख्शीश देने को अपमानजनक माना जाता है. बिना टिप दिए भी आपको अच्छी सेवा मुहैया की जाएगी.
नॉर्वे
हॉर्न सिर्फ इमरजेंसी की स्थिति में ही बजाया जाएगा. इमरजेंसी न होने पर हॉर्न बजाने को नॉर्वे में बुरा समझा जाता है. कहा जाता है कि हॉर्न बजाने से राहगीर और दूसरे ड्राइवर असमंजस में पड़ते हैं.
भारत
तोहफा देने वाले के सामने ही गिफ्ट खोल देना भारत में अच्छा नहीं माना जाता. तुरंत तोहफा खोलने को लालच और गिफ्ट की बेसब्री से जोड़कर देखा जाता है. वैसे दुनिया के ज्यादातर हिस्सों में गिफ्ट देने वाले के सामने ही तोहफा खोला जाता है.
फ्रांस
बस, ट्रेन या सार्वजनिक जगह पर जोर से नाक साफ करना, फ्रांस में असभ्य माना जाता है. नाक साफ करने के लिए लोग अक्सर कुछ दूर या फिर बाथरूम चले जाते हैं.
रूस
रूस में फूलों का जोड़ा देना अच्छा नहीं माना जाता है. मौत या शोक के दौरान ही जोड़े में फूल दिए जाते हैं. खुशी के मौके पर सिर्फ विषम संख्या में फूल दिए जाते हैं.
चीन
मेहमान के तौर पर अगर आपने सारा खाना चट कर दिया, तो मेजबान को लगेगा कि आपको खाना पसंद आया. लेकिन चीन में ऐसा न करें. वहां खाना अच्छे लगने पर थोड़ा सा प्लेट में छोड़ दिया जाता है. इससे पता चलता है कि आप संतुष्ट हैं और अब और खाने की चाह नहीं है.
मलेशिया
दुनिया के ज्यादातर देशों में बड़े बच्चों को सिर पर हाथ रखते हैं. कहीं आशीर्वाद देते हुए तो कहीं खेलते हुए. लेकिन मलेशिया में बच्चे का सिर छूना खराब माना जाता है. वहां सिर को शरीर का पवित्र हिस्सा माना जाता है.
जर्मनी
बर्थडे से पहले ही किसी को बधाई देना और मोमबत्ती से सिगरेट जलाना, जर्मनी में इन दोनों चीजों को खराब माना जाता है. कहा जाता है कि पहले बधाई देना अशुभ है. मोमबत्ती से सिगरेट जलाने को माचिस बनाने वाले के पेट पर लात की तरह देखा जाता है.