एक रोबोट जो शैंपू करेगा और मालिश भी
३० सितम्बर २०१०जापान में नौजवानों की संख्या तेजी से कम हो रही है. ऐसे में हर क्षेत्र में कामगारों की संख्या घट रही है. हेल्थकेयर सुविधाएं उपलब्ध करवाने वालों के पास काम करने के लिए लोगों की भारी कम हो गई है. विशेषज्ञों को उम्मीद है कि इस कमी से निबटने में यह रोबोट काफी काम के साबित हो सकते हैं.
कंपनी ने मीडिया के सामने जब इस रोबोट को पेश किया तो वहां एक ऑटोमैटिक सलून बनाया गया. इसमें एक कुर्सी और वॉशबेसिन नजर आया. असल में यही रोबोट है. इस कुर्सी की बाहें हैं और हाथों में 16 उंगलियां हैं. यह पानी डालकर शैंपू करने से लेकर मालिश तक सारे काम कर सकता है.
कंपनी ने एक बयान में कहा कि 16 उंगलियों के साथ बाल धोने और मालिश करने का काम रोबोट उसी दक्षता के साथ करता है जैसे इंसानी उंगलियां कर सकती हैं.
कंपनी के मुताबिक रोबोट की दो बांहें सिर का थ्री डी स्कैन करती हैं और यह पता लगाती हैं कि किस जगह कितनी दबाव डालना होगा. रोबोट सिर के आकार के हिसाब से तय करता है कि किस जगह कितना दबाव डालना होगा.
इस रोबोट को बाजार में आने में अभी कुछ साल लगेंगे. इसे टोक्यो में एक व्यापार मेले में प्रदर्शित किया गया. इस मेले में घर बाजार से जुड़े करीब 20 हजार प्रोडक्ट्स पेश किए गए.
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः ए कुमार