1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एकन को घर जैसा लगता है भारत

१६ अप्रैल २०११

अमेरिकी गायक एकन अपने लाइव कॉन्सर्ट के लिए भारत में हैं. एकन कहते हैं भारत उनके लिए घर जैसा है, क्योंकि भारतीय संस्कृति बिल्कुल अफ्रीकी संस्कृति जैसी है. एकन ने पुणे में अपना 38वां जन्मदिन मनाया.

https://p.dw.com/p/10uh4
तस्वीर: AP

मशहूर अमेरिकी गायक एकन अपने कॉन्सर्ट के लिए भारत पहुंचे हैं. "द वेंकीस एकन लाइव इन कॉन्सर्ट" के लिए वह देश के अलग अलग हिस्सों में घूम रहे हैं. शनिवार को एकन ने पुणे में अपना 38वां जन्मदिन मनाया. एकन शनिवार को गुड़गांव में परफॉर्म करेंगे और रविवार को बैंगलोर में.

Flash-Galerie Bands und Sänger
तस्वीर: picture alliance/empics

प्यारा सा भारत

एकन कहते हैं कि भारत से उन्हें बहुत लगाव है. उन्होंने बताया, "भारत के लोग बहुत विनम्र हैं. मैं भारत से बहुत प्यार करता हूं. मैं हमेशा यहां आने के मौके ढूंढता रहता हूं. मैं उम्मीद करता हूं कि आगे भी मुझे यहां आने का और यहां के लोगों के सामने परफॉर्म करने का मौका मिलेगा. मुझे यहां काम करने में बहुत मजा आता है. ऐसा लगता है जैसे मैं अपने परिवार में हूं. मेरे लिए यह देश घर जैसा है."

एकन के भारत से लगाव की वजह यह भी है कि उन्हें यह अपनी संस्कृति की याद दिलाता है, "मुझे भारत की संस्कृति बहुत अच्छी लगती है. अफ्रीकी संस्कृति से भी मुझे उतना ही लगाव है. इसीलिए मुझे यह देख कर बहुत अच्छा लगता है कि दोनों में कितनी समानताएं हैं. और मैं इस बात को भी सराहता हूं कि दोनों जगह के लोगों ने किस तरह से अपनी संस्कृति को संभाल कर रखा है."

मैं वापस आऊंगा

संस्कृति के साथ साथ एकन को यहां का इतिहास भी बहुत पसंद है. वह कहते हैं, "ज्यादातर संस्कृतियों में देश के इतिहास पर कोई खास तवज्जो नहीं दी जाती. लेकिन भारत में लोग अपने इतिहास को भूलते नहीं हैं. इसे एक पीढ़ी से दूसरी को देते रहते हैं. और उसका असर इतना ज्यादा है कि आप उसे धर्म से ले कर लोगों की जीवन शैली में भी देख सकते हैं."

Akon Flash-Galerie
तस्वीर: AP

लेकिन जब एकन से पूछा गया कि क्या वह किसी ऐतिहासिक स्थल पर जाएंगे तो उन्होंने कहा, "काश मैं जा सकता. इस बार तो मैं बहुत व्यस्त हूं, इसलिए मैं बिल्कुल वक्त नहीं निकाल पाऊंगा. लेकिन शायद मैं दोबारा आऊं और इस बार सिर्फ घूमने के लिए."

एकन के कॉन्सर्ट से जमा किए गए पैसे "सेव द चिल्ड्रन इंडिया" को दिए जाएंगे. यह एनजीओ बॉलीवुड अदाकार सुनील शेट्टी की पत्नी मना शेट्टी चलाती हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ईशा भाटिया

संपादन: विवेक कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी