1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एडेल के सुरों में डूबे ग्रैमी अवॉर्ड्स

१३ फ़रवरी २०१२

जबरदस्त आवाज में 'रोलिंग इन द डीप' और 'समवन लाइक यू' जैसे गाने गाकर तहलका मचा देने वाली ब्रिटिश गायिका एडेल ने प्रतिष्ठित ग्रैमी अवॉर्ड्स में धूम मचाई. 23 साल की एडेल ने ग्रैमी समारोह के जरिए फिर गायकी में वापसी भी की.

https://p.dw.com/p/142Pm
तस्वीर: AP

2009 में बेस्ट न्यू आर्टिस्ट का अवॉर्ड जीतने वाली एडेल के '21' को बेस्ट एल्बम का ग्रैमी मिला. पुरस्कार समारोह में एडेल जैसे ही पहुंचीं, दर्शकों ने जोरदार चीखों के साथ उनका स्वागत किया. एडेल गले की सर्जरी की वजह से पिछले साल अक्टूबर से गायकी की दुनिया से दूर हैं. लेकिन रविवार रात लॉस एजेंलिस में उन्होंने ग्रैमी पुरस्कार समारोह में फिर स्टेज से अपनी गायकी का जादू बिखेरा.

'रोलिंग इन द डीप' सर्वश्रेष्ठ गाना और रिकॉर्ड ऑफ द ईयर चुना गया. बेस्ट शॉर्ट वीडियो और बेस्ट पॉप आर्टिस्ट का अवॉर्ड भी एडेल के नाम रहा. कविता की खूबसूरती और गायकी के हुनर की मिसाल माना जाने वाला उनका 'नेवर माइंड, आई विल फाइंड समवन लाइक यू' गाना बेस्ट पॉप सोलो ऑफ द ईयर रहा.

Grammy Awards 2012 Adele
एडेलतस्वीर: AP

ग्रैमी अवॉर्ड्स के लिए एडेल को जिन छह श्रेणियों में नामांकित किया गया था, उन्होंने उन सभी में सम्मान हासिल किया. ऑपरेशन से उबर रही लंदनवासी एडेल ने कहा कि '21' नाम का एल्बम उनकी असफल प्रेम कहानी की देन है, "यह रिकॉर्ड एक सामान्य प्रक्रिया से प्रभावित है...सिर्फ एक रद्दी रिलेशनशिप. यह जिंदगी को बदलने वाला साल रहा." यह कहते कहते उनकी आंखें भर आईं.

एडेल के आगे लेडी गागा, कैटी पेरी और रिहाना जैसे धुरंधर फीके साबित हुए. लेडी गागा और कैटी पेरी के हाथ तो एक भी अवॉर्ड नहीं लगा. रिहाना को मिक्स गाने के लिए बेस्ट रैप सॉन्ग का पुरस्कार मिला.

अन्य श्रेणियों के पुरस्कार कुछ गायकों और एल्बमों को मिले. इनके बीच आकर्षण का केंद्र इंडी फोक और इंडी रॉक गाने वाले अमेरिकी बॉन इवर रहे. इवर के बॉन इवर को बेस्ट अल्टरनेविट एल्बम चुना गया. वैसे, मशहूर अमेरिकी गायिका विटनी ह्यूस्टन के निधन के करीब 12 घंटे बाद शुरू हुए ग्रैमी अवॉर्ड्स इस बार गमगीनी में ही बीते. 48 साल की ह्यूस्टन रविवार को लॉस एजेंलिस में अपने होटल मे मृत पाई गई.

रिपोर्ट: एपी, एएफपी/ओ सिंह

संपादन: महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें