एनडी तिवारी को एक और झटका
१८ मार्च २०१०81 साल के एनडी तिवारी ने अदालत में अर्ज़ी दी थी कि याचिकाकर्ता के जन्म लेने के बाद 31 साल बाद इसे अदालत में लाया गया. इस तरह मामला नहीं टिकना चाहिए. लेकिन जस्टिस विक्रमजीत सेन ने उनकी इस याचिका को ख़ारिज कर दिया.
अदालत ने एक सदस्यीय बेंच के उस फ़ैसले को भी दरकिनार कर दिया, जिसमें रोहित शेखर नाम के युवक की अर्ज़ी को ख़ारिज कर दिया था. अदालत ने कहा है कि अब इस मुक़दमे की अगली सुनवाई सात अप्रैल को होगी और सभी पक्षों को जज के सामने पेश होना होगा.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एनडी तिवारी किसी ज़माने में प्रधानमंत्री पद के दावेदार समझे जाते थे. लेकिन बाद में उनकी राजनीतिक यात्रा ने अलग राह पकड़ ली. वह बाद में उत्तरांचल के मुख्यमंत्री बने और हाल के दिनों में आंध्र प्रदेश के राज्यपाल बनाए गए.
लेकिन हैदाराबाद में कार्य करते हुए ही उन पर सेक्स स्कैंडल में शामिल होने का आरोप लगा, जिसके बाद उन्होंने स्वास्थ्य ख़राब होने की बात कह कर अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया. लेकिन विपक्षी पार्टी ने उनसे जुड़ी हर बात को मुद्दा बनाने की कोशिश की.
रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल
संपादनः आभा मोंढे