एपल के लाखों आईपैड हैक
१० जून २०१०अमेरिका की एक वेबसाइट ने बताया कि जिन लाखों लोगों के आईपैड को हैक किया गया है, उनमें कुछ बड़े कारोबारी, राजनेता और सैनिक अफसर शामिल हैं. वैलीवैग ने इस सनसनीखेज खबर का खुलासा करते हुए कुछ लोगों की लिस्ट जारी की है. हालांकि उसमें उनके ईमेल पते नहीं दिए गए हैं. जिन लोगों के आईपैड हैक हुए हैं, उनमें न्यू यॉर्क टाइम्स के मुख्य कार्यकारी जैनेट रॉबिनसन, न्यू यॉर्क के मेयर माइकल ब्लूमबर्ग और व्हाइट हाउस के सैनिक अफसर राम एमानुएल शामिल हैं. अमेरिका में आईपैड और आईफोन बेचने का अधिकार टेलीकॉम कंपनी एटीएंडटी के पास है.
जिन लोगों के आईपैड पर साइबर हमला किया गया, उनके पास एटीएंडटी के मोबाइल कॉन्ट्रैक्ट हैं. एप्पल ने अप्रैल में ही अपने महत्वाकांक्षी टच स्क्रीन टैबलेट कंप्यूटर आईपैड को लांच किया है. वैलीवैग के मुताबिक शातिर साइबर मुजरिमों ने बड़ी चालाकी से आईपैड को हैक किया और इसका पता भी बहुत दिनों बाद चल पाया. एटीएंडटी ने इस बात की पुष्टि कर दी है और अपने ग्राहकों से इस बात की माफी मांगी है.
एटीएंडटी ने एक बयान जारी कर कहा, "एटीएंडटी को सोमवार को पता चला कि आईपैड की जानकारियां साइबर अपराध के जरिए चुराई गई हैं. हैकरों ने आईपैड इस्तेमाल करने वालों का सिर्फ ईमेल ऐड्रेस चुराया है. इससे ज्यादा कुछ नहीं." एटीएंडटी ने बताया कि इस त्रुटि को मंगलवार को सुधार लिया गया है और उस बटन को ऑफ कर दिया गया है, जिससे आईपैड यूजर्स के ईमेल की जानकारी लीक हुई. बताया जाता है कि कम से कम एक लाख 14 हजार ग्राहकों के ईमेल चुराए गए.
अमेरिका की दिग्गज कंपनी ने कहा कि वह उन सभी ग्राहकों को इस बात की जानकारी देगा, जिनके ईमेल ऐड्रेस हैक किए गए. हालांकि ईमेल ऐड्रेस के अलावा कुछ और नहीं हैक किया गया है.
वैलीवैग की रिपोर्ट के मुताबिक गोल्डमैन शाख्स, जेपी मॉर्गन, सिटीग्रुप और मॉर्गन स्टेनली जैसी कंपनियों में काम रहे उच्च पदस्थ कर्मचारियों के आईपैड हैक किए गए. इसके अलावा अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन, अमेरिकी संसद सीनेट और प्रतिनिधि सभा, नासा और गृह मंत्रालय के अधिकारियों के भी ईमेल ऐड्रेस उड़ाए गए.
रिपोर्टः एएफपी/ए जमाल
संपादनः ओ सिंह