एप्पल करेगा टीवी लांच
२ सितम्बर २०१०अमेरिकी शहर सेन फ्रांसिस्को में एप्पल के उप संस्थापक स्टीव जॉब्स ने एप्पल टीवी डिवाइस उतारने का एलान किया. सिर्फ चार इंच के चौकोर आकार वाली इस डिवाइस की मदद से इंटरनेट पर उपलब्ध हर वीडियो टीवी पर बढ़िया क्वालिटी में देखा जा सकेगा. उपकरण की कीमत 99 डॉलर रखी गई है.
डिवाइस खरीदने के बाद ग्राहकों को एक टीवी शो देखने के लिए 99 सेंट चुकाने होंगे. फिल्म देखने के लिए चार डॉलर 99 सेंट खर्च करने होंगे. इसके लिए एप्पल ने नेटलिंक्स से करार किया है. ग्राहकों को नेटलिंक्स ऑनलाइन सामग्री मुहैय्या कराएगा. वैसे एप्पल से पहले अन्य कंपनियां भी ऐसी कोशिश कर चुकी हैं जो नाकाम रही हैं. लेकिन नेटलिंक्स के शेयर हाल के समय में ऊपर गए हैं, जिससे एप्पल को लग रहा है कि यहां से नया धंधा चमक सकता है.
जॉब्स कहते हैं कि यह कंपनी की नई महत्वाकांक्षी परियोजना है. वह टीवी और इंटरनेट को मिला देना चाहते हैं. माइक्रोसॉफ्ट, गूगल और अमेजॉन जैसी कंपनियां भी ऐसी ही कोशिशों में लगी हुई हैं. सूचना तकनीकी क्रांति के विश्लेषक माइकल गार्टेनब्रग कहते हैं, ''सभी सपनों को हकीकत में बदलना चाहते हैं लेकिन अभी सबकी कोशिशें बेहद शुरुआती चरण में हैं. टीवी देखने की आदत पिछले 50 साल में ज्यादा नहीं बदली है.''
कुछ अन्य विशेषज्ञ कहते हैं कि उपभोक्ता फिलहाल केबल का बिल देते हैं, ऐसे में वह एप्पल डिवाइस लेकर अपना खर्चा दोगुना क्यों करेंगे. गूगल का टीवी डिवाइस इसकी मार झेल चुका है. यही वजह है कि अब गूगल केबल और सेटेलाइट डिस्ट्रीब्यूटर्स के साथ काम करने लगा है.
रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह
संपादन: ए कुमार