एफसी कोलोन के पोडोल्स्की बने शाल्के के लिए दिलचस्प
११ दिसम्बर २०११26 साल के पोडोल्स्की ने अब तक जर्मनी के लिए 95 गोल किए हैं. एफसी कोलोन के साथ उनका समझौता 2013 तक का है जिसके बाद वे या तो कोलोन की टीम के साथ रह सकते हैं या फिर किसी और टीम में शामिल हो सकते हैं. शनिवार को फ्राइबर्ग के खिलाफ मैच में उनकी टीम ने 4-0 गोल बनाए जिसमें से दो केवल पोडोल्स्की की ही वजह से बने. 16 खेलों में पांचवी बार पोडोल्स्की ने यह करिश्मा कर दिखाया है. श्टुटगार्ट के खिलाफ दो हफ्ते पहले हुए मैच में भी उन्होंने दो गोल बनाए. श्टुटगार्ट के साथ वह मैच ड्रॉ रहा. पोडोल्स्की के बिना कोलोन की टीम अंक तालिका में और भी नीचे खिसक जाएगी और शनिवार को शाल्के का ऑफर कोलोन के लिए चिंता का विषय बन रहा है.
कोलोन क्लब के खेल निदेशक फोल्कर फिंके ने कहा है कि जब तक पोडोल्स्की क्लब के साथ 2013 के बाद के लिए समझौते पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे, तब तक वे बुंडसलीगा के अगले सीजन में हिस्सा नहीं लेंगे. उधर पोडोल्स्की का कहना है कि अगर वे समझौते पर दस्तखत नहीं करते हैं तो उन्हें दूसरी टीम में खेलना होगा या फिर स्टैंड पर खड़े हो कर अपनी बारी का इंतेजार करना होगा.
पिछले हफ्ते, कोलोन के कोच श्टाले सोलबाकेन ने भी शाल्के को छिढ़ाते हुए कहा कि अगर पोडोल्स्की टीम बदलना चाहता है तो उसे शाल्के से भी अच्छे टीमों में जाने का मौका मिल सकता है. निदेशक फिंके ने भी कहा कि अगर शाल्के ने एफसी कोलोन और पोडोल्स्की से अब तक बात नहीं की है, तो फिर शाल्के अपने प्रस्ताव को लेकर गंभीर नहीं हो सकता.
शाल्के ने कोलोन के क्लब से अपने ज्यादातर मैच खेले हैं. 2009 में तीन सीजन बायर्न म्यूनिख के साथ खेलेने के बाद पोडोल्स्की वापस कोलोन में आ गए. कोच सोलबाकेन का कहना है कि क्लब बदलने के पीछे खिलाड़ी क्लब को लेकर अपनी भावनाएं और फैंस के बारे में भी सोचते हैं. लुकास के बारे में सोलबाकेन का कहना है कि वह दिल से एफसी कोलोन से प्यार करता है. एफसी कोलोन बुंडसलीगा अंकतालिका में 10वें स्थान पर है.
रिपोर्टः एएफपी/ एम गोपालाकृष्णन
संपादनः एन रंजन