1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रूस पर सीरिया में युद्ध अपराध का आरोप

२३ दिसम्बर २०१५

मानवाधिकार संगठन एमनेस्टी इंटरनेशनल ने आरोप लगाया है कि रूस के हवाई हमलों में सीरिया के सैकड़ों बेकसूर नागरिक मारे गए हैं. एमनेस्टी ने रूस पर आरोप लगाकर अपनी आलोचना को न्योता भी दिया.

https://p.dw.com/p/1HS8s
Syrien Russische Luftangriffe
तस्वीर: picture-alliance/dpa/Russian Defence Ministry

रूस बीते तीन महीने से सीरिया में इस्लामिक स्टेट और राष्ट्रपति बशर अल असद के विद्रोहियों पर हवाई हमले कर रहा है. लंदन से चलने वाली संस्था एमनेस्टी इंटरनेशनल ने रूस के हमलों की निंदा की है. एमनेस्टी इंटरनेशनल के मध्यपूर्व व उत्तर अफ्रीका के निदेशक फिलिप लूथर के मुताबिक, "ऐसा लगता है जैसे कुछ रिहाइशी इलाकों में, जहां सैन्य मौजूदगी का कोई सबूत नहीं था वहां भी सीधे नागरिकों और आम जनजीवन से जुड़ी चीजों पर हमला किया गया, अस्पतालों को भी निशाना बनाया गया, इसके चलते नागरिकों को मौत हुई, वे घायल हुए."

एमनेस्टी ने कुछ हमलों को युद्ध अपराध जैसा बताया है, "सबूत बता रहे हैं कि एक मस्जिद और एक जगह अस्पताल पर हुए हमले में नागरिक नुकसान को छुपाने के लिए रूसी प्रशासन ने झूठ बोला. इस बात के भी सबूत हैं कि रूस ने आबादी वाले रिहाइशी इलाकों में अंतरराष्ट्रीय रूप से प्रतिबंधित क्लस्टर बमों और अनगाइडेड बमों का भी इस्तेमाल किया."

Syrien Russische Luftangriffe
तस्वीर: picture-alliance/AA/M. Khder

रिपोर्ट में होम्स, इदलिब और अलेप्पो प्रांतों में सितंबर से नवंबर के बीच हुए हुए हमलों का जिक्र किया गया है. एमनेस्टी का कहना है कि इन इलाकों में कम से कम 200 आम लोग मारे गए. रिपोर्ट में मॉस्को पर आरोप लगाया गया है, "उन्होंने दावा किया कि वे सिर्फ 'आतंकवादियों' को निशाना बना रहे हैं. लेकिन कुछ हमलों में आम लोगों की मौत के बारे में आईं रिपोर्टों पर उन्होंने प्रतिक्रिया दी, उन्होंने इससे इनकार किया. आगे भी जब ऐसी रिपोर्टें आईं तो वे चुप रहे."

Syrien Russischer Luftangriff in Aleppo
तस्वीर: picture-alliance/Anadolu Agency/B. El-Halebi

एमनेस्टी के मुताबिक अदलिब के अरिहा में हुए तीन मिसाइल हमलों में 49 लोग मारे गए. रूस के एक और संदिग्ध हमले में 32 बच्चों और 11 महिलाओं समेत 46 लोग मारे गए. सीरिया के मानवाधिकार संगठन के मुताबिक 22 दिसंबर तक रूस के हवाई हमलों में 2,132 लोग मारे गए, जिनमें 710 आम नागरिक हैं. मार्च 2011 में सीरिया में संकट शुरू हुआ, जिसमें अब तक 2,50,000 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. देश के कुछ इलाकों पर अब इस्लामिक स्टेट का कब्जा है.

Russland Syrien Assad bei Putin
तस्वीर: Reuters/RIA Novosti/Kremlin/A. Druzhinin

दमिश्क का आरोप है कि पश्चिम ने सीरियाई राष्ट्रपति असद को सत्ता से हटाने के लिए विद्रोहियों को हथियार दिए जो आखिरकार आतंकवादियों के हाथ लग गए. इस बीच इराक और सीरिया में इस्लामिक स्टेट पर अमेरिका और उसके सहयोगी भी हमला कर रहे हैं. एमनेस्टी पर आरोप लगते हैं कि वह पश्चिमी देशों की वैसी आलोचना नहीं करता, जैसी बाकी देशों की करता है. ऐसे आरोपों के बीच संस्था का कहना है कि वह अमेरिकी और उसके सहयोगियों के हमलों की भी जांच कर रहे हैं.

ओएसजे/एमजे (एएफपी)