1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एमी वाइनहाउस और क्लब 27

२५ जुलाई २०११

ब्रिटेन की मशहूर पॉप गायिका एमी वाइनहाउस का 27 साल की उम्र में निधन हो गया. हालांकि पुलिस की रिपोर्ट नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि ड्रग्स ने उनकी जान ली. एमी अब क्लब 27 का हिस्सा बन गई हैं. क्या है क्लब 27?

https://p.dw.com/p/122pr
FILE - In this Feb. 16, 2007 file photo, British singer Amy Winehouse poses for photographs after being interviewed by The Associated Press at a studio in north London, Friday, Feb. 16, 2007. British police say singer Amy Winehouse has been found dead at her home in London on Saturday, July 23, 2011. The singer was 27 years old. (Foto:Matt Dunham, File/AP/dapd)
तस्वीर: Matt Dunham

रविवार को लंदन में एमी वाइनहाउस के घर के बाहर खूब भीड़ देखी गई. एमी के फैन्स उन्हें श्रद्धांजलि देने उनके घर के बाहर मोमबत्तियां जलाने पहुंचे. एमी की तस्वीरों के सामने उनकी याद में फैन्स ने फूल तो रखे ही, साथ ही सिगरेट के पैकेट और शराब की बोतलें भी रखीं. कहते हैं कि नशे की लत ने एमी की जान ले ली. मौत के बाद उन्हें जितना उनके स्टाइल और गायकी के लिए याद किया जाएगा, उतना ही नशे की आदत के लिए भी. एमी पहली कलाकार नहीं हैं, जिनकी जान नशे ने ली हो. पश्चिमी संगीत जगत ने कई बड़े कलाकारों को इसी वजह से खोया है. हैरानी की बात है कि एमी की ही तरह बहुत से कलाकार सिर्फ 27 साल की उम्र में गुजर गए. इनकी सूची इतनी लम्बी है कि इन्हें क्लब 27 का नाम दिया गया है. ब्रायन जोन्स, जेनिस जॉपलिन, जिम मॉरिसन और कर्ट कोबेन जैसे मशहूर गायकों के नाम इस सूची में शामिल हैं.

Der US-amerikanische Rocksänger und Gitarrist Jimi Hendrix bei seinem Auftritt beim Popfestival auf der Ostsee-Insel Fehmarn 1970.
जिमी हेंड्रिक्सतस्वीर: picture-alliance/dpa

ब्रायन जोन्स, 3 जुलाई 1969: जोन्स मशहूर म्यूजिक बैंड रोलिंग स्टोंस के संस्थापकों में थे. वह गिटार के साथ साथ कई अन्य म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट के हुनर के लिए जाने जाते थे. उनकी गर्लफ्रेंड ने उन्हें इंग्लैंड के बंगले के स्वीमिंग पूल में मरा हुआ पाया. मौत के कारण के बारे में उनकी रिपोर्ट में लिखा गया, "डेथ बाय मिसएडवेंचर". हालांकि ऐसी भी अटकलें लगाई गईं कि उनकी हत्या की गई होगी लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई.

जिमी हेंड्रिक्स, 18 सितम्बर 1970: हेंड्रिक्स द जिमी हेंड्रिक्स एक्सपीरिएंस के सिंगर और गिटारिस्ट थे. उन्हें अमेरिका के गिटार विजर्ड के नाम से जाना जाता था. लंदन के एक होटल में उन्होंने वाइन के साथ नींद की गोलियां ले लीं. उसके बाद उल्टी करते समय उनका दम घुट गया. उन्हें अपने वक्त का बेहतरीन कलाकार माना जाता था.

जेनिस जॉपलिन, 4 अक्टूबर 1970: हेंड्रिक्स की मौत को एक महीना भी नहीं हुआ था कि संगीत जगत को एक और बुरी खबर मिली. जॉपलिन म्यूजिक बैंड बिग ब्रदर एंड द होल्डिंग कंपनी के लिए गाया करती थीं. हेरोइन के ओवरडोज के कारण उनकी मौत हो गई.

Jazz Soul diva Amy Winehouse, from England, has a drink while performing to ninety thousand spectators on the main stage of the Rock in Rio Lisboa music festival at the Bela Vista Park Friday, May 30, 2008, Portugal. (AP Photo/Steven Governo)
एमी वाइनहाउस

जिम मॉरिसन, 3 जुलाई 1971: अगले ही साल मॉरिसन का नाम इस सूची में जुड़ गया. मॉरिसन ने म्यूजिक बैंड द डोर्स बनाया. कोबेन की तरह वह भी अपने बैंड के लीड सिंगर और सांग राइटर हुआ करते थे. उनका पोस्टमार्टम नहीं किया गया. लेकिन डॉक्टरों के अनुसार बहुत ज्यादा शराब पीने के कारण उन्हें दिल का दौरा पड़ा. उनकी लाश उनके पेरिस के घर में बाथटब में पड़ी मिली.

कर्ट कोबेन, 5 अप्रैल 1994: मशहूर म्यूजिक बैंड निर्वाणा बनाने वाले कर्ट कोबेन अपने बैंड के लीड सिंगर, गिटारिस्ट और सांग राइटर थे. भारी मात्रा में ड्रग्स लेने वाले कोबेन ने सीएटल के अपने घर में खुद को गोली मार दी. कोबेन की बहन के अनुसार वह बचपन से ही क्लब का हिस्सा बनना चाहते थे. उनकी मौत के बाद उनकी मां ने कहा, "अब वह चला गया. मैंने उसे मना किया था, कहा था कि वह उस क्लब का हिस्सा न बने."

Los Angeles, CA, USA; Grunge guitarist, singer and musical genius KURT COBAIN rocks a live concert at Hollywood Bowl. Date: 05.08.1992.
कर्ट कोबेनतस्वीर: Picture-Alliance / Photoshot

ये इस सूची के कुछ ही नाम हैं. यह सूची इतनी लंबी है कि 2008 में एरिक सेगलस्टेड नाम के लेखक ने इस पर किताब भी लिखी. द 27: द ग्रेटेस्ट मिथ ऑफ रॉक एंड रोल नाम की इस किताब को 2009 में इंडीपेंडेंट पब्लिशर बुक अवॉर्ड से नवाजा गया. इस किताब में 34 संगीतकारों के बारे में बताया गया है, जिनकी मौत 27 साल की उम्र में हुई और अधिकतर लोगों की मौत का कारण ड्रग्स और शराब थे. किताब में तस्वीरों से इन संगीतकारों की जिंदगी का वर्णन करने की कोशिश की गई है. इस से रॉक आर्टिस्ट्स के जीवन का दागदार पहलू सामने आता है. जल्द शोहरत पाने वाले इन कलाकारों की जिंदगी कितनी तनावपूर्ण होती है, यह बात इस लंबी लिस्ट से साफ हो जाती है. सेगलस्टेड ने भले ही 34 कलाकारों को चुना हो, लेकिन कम से कम 50 कलाकार क्लब 27 का हिस्सा हैं.

रिपोर्टः ईशा भाटिया

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी