एवरेस्ट पर चढ़ने वालों में भारत टॉप 5 में
१६ जुलाई २०११नेपाल पर्वतारोहरण संघ के अध्यक्ष रहे आंग शेरिंग शेरपा ने बताया कि नेपाल के बाद अमेरिका, ब्रिटेन और भारत टॉप पर हैं. 156 में से एवरेस्ट पर पहुंचने वालों में नेपाल के सबसे ज्यादा पर्वतारोही हैं. इसके बाद 39 अमेरिकी, 27 ब्रिटेन और 19 भारत के हैं.
इस साल कुल 92 पर्वतारोहियों को एवरेस्ट पर चढ़ने की इजाजत नेपाल सरकार ने दी जो कि पिछले साल से 8 कम है. पिछले साल 100 लोगों को चढ़ने की अनुमति दी गई थी.
29 मई 1953 को पहली बार माउंट एवरेस्ट पर न्यूजीलैंड के एडमंड हिलेरी और नेपाली मूल के भारतीय नागरिक तेनसिंह नोर्गे शेरपा चढ़े थे. उसके बाद से अब तकक 3,448 पर्वतारोही 5,585 बार एवरेस्ट पर चढ़ चुके हैं. नेपाल के अप्पा शेरपा ने 21 बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने का रिकॉर्ड कायम किया.
हरियाणा से भारतीय दंपत्ति बिकाश कौशिक और उनकी पत्नी सुषमा कौशिक एवरेस्ट पर चढ़ने वाले सबसे युवा दंपत्ति बने. जबकि 45 साल की प्रेमलता अग्रवाल ने सबसे उम्रदराज एवरेस्ट पर्वतारोही का रिकॉर्ड बनाया. 20 मई को कौशिक दंपत्ति के साथ ही वह भी एवरेस्ट की चोटी पर पहुंची.
अरुणाचल प्रदेश की 32 साल की अंशु जामसेपना पहली महिला बनी जिन्होंने एक ही सीजन में दो बार एवरेस्ट पर चढ़ाई की. और उन्हीं के राज्य की टीने मेना अपने राज्य से एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली महिला बनी.
फ्लाइट लेफ्टिनेट निवेदिता चौधरी पहली महिला पायलट हैं जिन्होंने एवरेस्ट की उंचाई पर जीत दर्ज की.
नेपाल की सरकार को इस साल वसंत में 23 लाख 81 हजार अमेरिकी डॉलर माउंटेनियरिंग की रॉयल्टी के तौर पर मिले हैं.
रिपोर्टः पीटीआई/आभा एम
संपादनः ओ सिंह