1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एशिया कप में पाक के कप्तान होंगे मिस्बाह

३ मार्च २०१२

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मिस्बाह उल हक को ही एशिया कप के लिए टीम का कप्तान बनाया है. उनके नाम पर कई दिनों तक पाकिस्तानी मीडिया में अटकलें जारी रहीं.

https://p.dw.com/p/14ENk
तस्वीर: DW

एशिया कप के लिए जाने वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम में शोएब मलिक, इमरान फरहत और अदनान अकमल को जगह नहीं मिली है.

वनडे और टी20 मैचों में इंग्लैंड से मिली हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम में बदलाव के बारे में फैसला किया है. हालांकि इसी सिलसिले में टीम मैनेजमेंट पर कप्तान बदलने का भी दबाव लगातार बन रहा था लेकिन पाकिस्तान ने एशिया कप के लिए मिस्बाह को ही चुना है.

टीम के मुख्य चयनकर्ता इकबाल कासिन ने कहा ओपनर नासिर जमशेद और विकेट कीपर सरफराज अहमद को टूर्नामेंट के लिए टीम में लिया गया है.

कासिम ने कहा, "हमे लगता है कि नासिर ने डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा खेल दिखाया है और बांग्लादेश प्रीमियर लीग में भी. तो उन्हें राष्ट्रीय टीम में मौका मिलना ही चाहिए."

पीसीबी शनिवार को ही टीम के कोच के बारे में आधिकारिक एलान करेगा. ऑस्ट्रेलिया के डेव व्हाटमोर को टीम का कोच बनाया जाएगा. इंग्लैंड के साथ मैचों के दौरान कोच मोहसिन खान को बनाया गया था.

पाकिस्तान की टीमः

मिस्बाह उल हक (कप्तान), मोहम्मद हाफिज, नासिर जमशेद, यूनुस खान, उमर अकमल, अजहर अली, असद शफीक, सरफराज अहमद, शाहिद अफरीदी, हम्मद आजम, सईद अजमल, अब्दुल रहमान, उमर गुल, वहाब रियाज, ऐजाज चीमा

रिपोर्टः एएफपी/आभा एम

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें