ऐश के साथ पहली कॉमेडी से अभिषेक नर्वस
१९ अप्रैल २०११ऐश और अभिषेक चार साल में छह बार साथ नजर आ चुके हैं. लेकिन लेडीज एंड जेंटलमेन उनकी पहली रोमैंटिक कॉमेडी है, इसलिए अभिषेक उत्साहित भी हैं और चिंतित भी.
अभिषेक को लगता है कि कॉमेडी में टाइमिंग बहुत सही न हो तो सब गुड़ गोबर हो जाता है. वह कहते हैं, "मैंने ऐश्वर्या के साथ कई फिल्में की हैं. उनके साथ काम करना मजेदार होता है. शादी से पहले भी मैं उनके साथ काम का पूरा लुत्फ उठाता था. लेकिन यह एक रोमैंटिक कॉमेडी है जो हमने पहले कभी नहीं की. देखना होगा कि हमारी टाइमिंग कैसी रहती है."
पति पत्नी का प्यार
35 साल के अभिषेक इस फिल्म में ताकझांक करने वाले एक पति की भूमिका में हैं और ऐशवर्या उनकी सीधी सादी पत्नी के रूप में. यानी पति पत्नी का प्यार अब पर्दे पर दिखाई देगा. हालांकि काम की वजह से दोनों को असल जिंदगी में एक दूसरे के साथ ज्यादा वक्त नहीं मिल पा रहा है. यहां तक कि अभिषेक शादी की सालगिरह पर भी ऐश के लिए वक्त नहीं निकाल पाएंगे. वह अपनी आने वाली फिल्म दम मारो दम के प्रचार में व्यस्त रहेंगे.
अभिषेक बताते हैं, "हमारी सालगिरह पर मैं व्यस्त रहूंगा, इसलिए हमने कोई बड़ी योजना नहीं बनाई है. देखते हैं, घर पर ही कुछ कर लेंगे."
दम साधे बैठे हैं
दम मारो दम को अभिषेक बेहद खास मानते हैं. सेक्स और ड्रग्स की दुनिया पर बनी यह फिल्म गोवा की जिंदगी की एक ऐसी झलक पेश करती है जिसके बारे में लोगों को ज्यादा नहीं पता. बचपन के दोस्त रोहन सिप्पी के साथ अभिषेक की यह तीसरी फिल्म है और इसमें अपना किरदार उन्हें बेहद पसंद है. वह बताते हैं, "इस फिल्म पर काम दो साल पहले शुरू हुआ. रोहन तो मुझे डीजे जोकी बनाना चाहते थे लेकिन जब मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी तो मुझे पता चल गया कि मैं सिर्फ एसीपी कामथ का रोल करूंगा."
हाल ही में अभिषेक की कई फिल्में विफल रही हैं. गेम, खेलें हम जी जान से और रावण के फ्लॉप हो जाने के बाद अब दम मारो दम के लिए अभिषेक दम साधे बैठे हैं.
रिपोर्टः पीटीआई/वी कुमार
संपादनः एमजी