1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ऑस्कर की रेस से पीपली लाइव बाहर

२० जनवरी २०११

अमेरिकी फिल्म ऐकेडमी एवारड्स ऑस्कर के लिए नौ विदेशी फिल्में अंतिम सूची में आ गई हैं. उम्मीदों को तोड़ते हुए भारत की पेशकश पीपली लाइव हालांकि इस लिस्ट में शामिल नहीं है.

https://p.dw.com/p/1000F
तस्वीर: Aamir Khan Productions

पीपली लाइव के बाहर होने के साथ साथ अभिनेता आमिर खान को ऑस्कर से एक बार फिर हाथ धोना पड़ रहा है. आमिर खान फिल्म के निर्माता भी हैं. सूचना मिलने पर वे काफी नाखुश थे लेकिन उनका मानना था कि अंतिम 66 फिल्मों की लिस्ट में चुना जाना अपने आप में बड़ी बात है. उन्होंने कहा, "50-60 फिल्में चुनी गई थीं और यह इतनी अच्छी फिल्में हैं कि बस इनमें शामिल होना गर्व की बात है. लेकिन हां..हम निराश हैं कि हम अंतिम पांच में शामिल नहीं हो सके." राजनीति और उड़ान जैसी फिल्मों में से पीपली लाइव को ऑस्कर में भारत की पेशकश के रूप में प्रस्तुत किया गया था. निर्देशक अनुषा रिजवी ने फिल्म के जरिए किसानों में बढ़ती खुदकुशी के मुद्दे पर रोशनी डालने की कोशिश की है.

Aamir Khan Schauspieler Indien
तस्वीर: AP

इस साल ऑस्कर की विदेशी फिल्म श्रेणी में विश्व भर से नौ फिल्में चुनी गई हैं. इनमें अलजीरिया से 'आउटसाइड द लॉ,' डेनमार्क से 'इन ए बेटर वर्ल्ड,' स्पेन से 'तांबियेन ला यूविया' और स्वीडेन से 'सिंपल साइमन', जापान से 'कंफेशन्स', दक्षिण अफ्रीका से 'लाइफ, अबव ऑल', मेक्सिको से 'बियूटिफुल', ग्रीस से 'डॉगटूथ' और कनाडा से 'इंसेडियेस' शामिल हैं.

शुरुआत में ऐकेडमी के पास 66 फिल्में थीं जिनमें से जजों को नौ फिल्में चुननी पड़ीं. आने वाले दिनों में इन फिल्मों में से केवल पांच को ऑस्कर पुरस्कारों के लिए नामांकित किया जाएगा.

इस साल 83 ऐकेडमी अवार्ड्स यानी ऑस्कर्स में नामांकित होने वाली फिल्मों की अंतिम सूची 25 जनवरी को निकाली जाएगी. इसके एक महीने बाद यानी 27 फरवरी को ऑस्कर समारोह का आयोजन किया जाएगा. समारोह का सीधा प्रसारण 200 देशों में किया जाएगा.

रिपोर्टः एजेंसियां/एमजी

संपादनः उज्ज्वल भट्टाचार्य

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी