ऑस्ट्रेलिया की टॉस जीत कर बैटिंग
२४ मार्च २०११क्रिकेट की दो सबसे शक्तिशाली टीमों के बीच आज की जंग का फैसला वर्ल्ड कप में उनकी आगे के सफर का इम्तिहान होगा. एक तरफ जहां वेस्ट इंडीज को बुरी तरह से पछाड़ कर टीम इंडिया के हौसले बुलंद है वहीं दूसरी और पाकिस्तान से मिली कारारी हार से मेहमान टीम पस्त. पर इन पुरानी हार जीतों का आज के मुकाबले पर कितना असर होगा ये कहना थोड़ी जल्दबाजी होगी.
भारत अपने बल्लेबाजों पर गरूर कर सकता है लेकिन गेंदबाजों की हालत बेहद खस्ता है और फिल्डिंग का भी बुरा हाल है. दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई टीम हर मोर्चे पर कहीं बेहतर हालत में है. बड़ा फर्क इस बात से भी पड़ना है कि आमतौर पर टीम इंडिया दबाव के आगे बिखरने के लिए विख्यात है तो कंगारू ऐसे मोर्चों पर और ज्यादा मुस्तैदी से टिक जाते हैं. 40 हजार दर्शकों की मौजूदगी भी अपना असर छोड़ेगी दोनों टीमों के कप्तान इस बात से भी वाकिफ हैं.
दोनों टीमों के खिलाड़ियों के नाम इस तरह से हैं
भारतः महेंद्र सिंह धोनी, वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, सचिन तेंदुलकार, सुरेश रैना, विराट कोहली, युवराज सिंह, हरभजन सिंह, जहीर खान, आर आश्विन, मुनाफ पटेल
ऑस्ट्रेलियाः रिकी पॉन्टिंग, ब्रैड हैडिन, शेन वाटसन, माइकल क्लार्क, कैमरन व्हाइट, डेविड हसी, माइकल हसी,जेसॉन क्रेजा, ब्रेट ली, मिशेल जॉनसन, शॉन टेट
रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन
संपादनः ए कुमार