1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे में फेरबदल

१६ जुलाई २०१०

बीसीसीआई ने आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के भारत दौरे की तारीखो को बदल दिया है. लेकिन अभी भी क्रिकेट मैच कॉमनवेल्थ गेम्स के बीच में ही पड़ रहे हैं. इंडियन ओलंपिक संघ ने खेल मंत्रालय से दखल देने को कहा.

https://p.dw.com/p/ON2b

भारतीय ओलंपिक संघ ने खेल मंत्रालय से कहा है कि वो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई को आस्ट्रेलिया के साथ होने वाले क्रिकेट मुकाबलों की तारीखें कॉमनवेल्थ गेम्स के बाद तय करने के लिए रजामंद करे. उधर बीसीसीआई का कहना है कि मैच की तारीख बदलने के बारे में अभी तक किसी ने उससे बात नहीं की है. बीसीसीआई ने अपनी सुविधा और आस्ट्रेलियाई बोर्ड की रजामंदी से ये तारीखें तय की हैं.

Cricket - Großbild

बीसीसीआई ने आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के दौरे की तारीखें तो बदल दी हैं लेकिन नई तारीखें भी कॉमनवेल्थ गेम्स के बीच में ही पड़ रही हैं. आस्ट्रेलियाई टीम भारत के साथ दो टेस्ट मैच खेलने आ रही है. बीसीसीआई ने दोनों टेस्ट मैचों की तारीख को एक एक दिन पहले कर दिया है. पहला टेस्ट मैच एक अक्टूबर से मोहाली में होगा जबकि दूसरा नौ अक्टूबर से बैंगलोर में. आस्ट्रेलियाई टीम दो वनडे मैच भी खेलेगी. इनकी तारीखें भी बदली गई हैं और अब ये मैच 17 और 20 अक्टूबर को कोच्ची और विज़ाग में होंगे.

ओलंपिक संघ नहीं चाहता कि कॉमनवेल्थ गेम्स के बीच में कोई और बड़ा खेल आयोजन हो. दरअसल क्रिकेट मैच हुए तो फिर दूसरे खेलों के लिए दर्शक जुटाना मुश्किल होगा लोग क्रिकेट मैच देखने के लिए टीवी से ही चिपके रहेंगे. टेलीविजन पर भी कॉमनवेल्थ गेम्स से ज्यादा क्रिकेट देखे जाने की संभावना है. हालांकि आस्ट्रेलिया के साथ कोई भी क्रिकेट मैच दिल्ली में नहीं होना है जबकि कॉमनवेल्थ गेम्स दिल्ली में हो रहे हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ एन रंजन

संपादनः ए जमाल