ऑस्ट्रेलियाई टीम में लौट सकते हैं शेन वार्न!
९ दिसम्बर २०१०संन्यास तोड़ने के संकेत देते हुए 41 साल के वार्न ने कहा कि वापसी की अपील करने वाले के रुख से उन्हें खुशी हुई है. 145 टेस्ट मैचों में 708 विकेट लेने वाले वार्न ने एक ब्रिटिश अखबार से कहा, ''ऑस्ट्रेलिया के अखबारों में कई तरह की बाते लिखी जा रही हैं. लोग मुझसे वापसी की अपील कर रहे हैं. ऐसे शब्दों को सुनना अच्छा लगता है.''
उनकी निगाहें कप्तानी पर भी टिकी हुई है. आईपीएल में वार्न अपनी कप्तानी का जलवा दिखा चुके हैं. साथ ही हाल के समय में वह पोंटिंग की कप्तानी की आलोचना भी करते रहे हैं. अब ऑस्ट्रेलियाई मीडिया भी उन्हें कप्तानी देने की आवाज बुलंद कर रहा है. कई अखबार कह रहे हैं कि पोंटिंग की जगह वार्न कप्तानी के लिए उपयुक्त विकल्प होंगे.
टीम और पोटिंग के बारे में फिलहाल उन्होंने कहा, ''रिकी पोंटिंग के लिए यह समय बहुत मुश्किलों भरा है. एक हारती टीम की अगुवाई करना और कप्तान के तौर पर तीन एशेज सीरीज हारना, यह कठिन अनुभव है.''
हालांकि वार्न अभी टीम में कुछ बदलावों की बात कर रहे हैं. उनका मानना है कि बाएं हाथ के युवा स्पिनर माइकल बीयर को टीम में जगह दी जानी चाहिए. तीसरा टेस्ट 10 दिसंबर से पर्थ में खेला जाना है. वार्न कहते हैं, ''इन दिनों वहां की पिच बहुत तेज और उछाल भरी नहीं रह गई है. इसलिए किसी स्थनीय खिलाड़ी जैसे कि माइकल बीयर को मौका दिया जाना चाहिए. कई बार माहौल के हिसाब से चलना बेहतर रहता है.''
रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह
संपादन: आभा एम