ओबामा ने की मनमोहन सिंह की प्रशंसा
२८ जून २०१०मनमोहन सिंह की प्रशंसा करते हुए राष्ट्रपति ओबामा ने यह भी कहा कि वे सिर्फ भारत की दृष्टि से ही नहीं, पूरी दुनिया के लिहाज़ से भी एक कुशल और प्रभावशाली नेता हैं. ओबामा के मुताबिक भारतीय प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व की वजह से मुश्किल वक्त में चुनौतियां पार करने में उन्हे बड़ी मदद मिली है. ओबामा ने यह भी कहा कि वे नवंबर में भारत की यात्रा करने के प्रति वह बहुत ही उत्साहित हैं. 48 साल के ओबामा ने इसे बहुत अहम माना कि उनकी यात्रा को सफल बनाने के लिए अगले महिनों में दोनों देशों के बीच और भी करीबी विचारविम्रश और सहयोग की ज़रूरत पड़ेगी.
दूसरी तरफ मनमोहन सिंह ने भी बाराक ओबामा की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह पूरी दुनिया में करोड़ों लोगों के लिए आदर्श बन गए हैं. 77 साल के सिंह ने कहा कि राष्ट्रपति ओबामा की जीवनी एक ऐसी कहानी है, जो लोगों को प्रभावित करती हैं. वह ऐसे लोगों को ख़ास तैर पर प्रभावित करती है, जो अपनी इमानदारी की गहराई की वजह से, अपनी मेहनत और अपने मूल्यों पर खरा उतरने की प्रतिबद्धता की वजह से उभरे हैं. "उसी तरह, जैसे आप भी अपने उन मूल्यों के प्रति निष्ठा के कारण जाने जाते हैं, जिन के लिए आपने इतना काम किया है", मनमोहन सिंह के शब्द थे. भारत के प्रधानमंत्री ने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि वह राष्ट्रपति ओबामा की दोस्ती का सम्मान करते हैं और इस पर बहुत खुश हैं. वे इस दोस्ती का हमेशा पालन करना चाहते हैं.
रिपोर्ट: प्रिया एसेलबॉर्न
संपादन : राम यादव