1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कंप्यूटर के कुछ शॉर्टकट

२० फ़रवरी २०११

कंप्यूटर पर और तेज काम करने की छोटी छोटी तरकीबें. आप अपने काम को और आसान और कंप्यूटर के हर पहलू का सही इस्तेमाल किस तरह से कर सकते हैं...

https://p.dw.com/p/10Ke8
तस्वीर: Bilderbox
  • आप हिंदी में लिखना चाहते हैं लेकिन कीबोर्ड केवल अंग्रेजी में है? सेटिंग्स में जा कर Region and Language डायलॉग बॉक्स में आप 'Change Keyboards' को अगर क्लिक करते हैं तो कंप्यूटर अपने आप आपकी पसंदीदा भाषा लोड कर लेगा. आप फिर Ctrl+Alt+Shift बटन एक साथ दबाकर भाषाओं की कीबोर्ड बदल सकते हैं. हिंदी ही नहीं, आप मराठी, बांग्ला या कोई और भाषा अपने कीबोर्ड से टाइप कर सकते हैं. आपके स्क्रीन की दाएं तरफ नीचे एक छोटा सा आइकन आपको बताएगा कि आपका कीबोर्ड इस वक्त किस भाषा सेटिंग में हैं.
  • Windows 7 Beta Version
    तस्वीर: picture-alliance/ ZB
  • विंडोज 7 में खास बात यह है कि उसके Calculator में और बहुत सारे काम करने की क्षमता है. कैलकुलेटर के View मेन्यू में जाकर आप इस एप्लिकेशन को अपने हिसाब से बना सकते हैं. इसमें फिर आप वैज्ञानिक जानकारी या सांख्यिकी जानकारी रख सकते हैं. और कैलकूलेटर पिछले सारे नंबर याद करके रखेगा जो आपने पिछले दिनों में डाला हो.
  • आपके विंडोज स्क्रीन पर बहुत सारी विंडोज खुली हैं और आप समझ नहीं पा रहे कि अपने डेस्कटॉप को एक बार में कैसे साफ किया जाए. उपायः विंडोज वाले बटन के साथ अपने कीबोर्ड में M अक्षर वाले बटन को दबाएं. सारी खिड़कियां अपने आप मिनिमाइज हो जाएंगी और आपका डेस्कटॉप दिखने लगेगा. अगर सारे एप्लिकेशन दोबारा देखना चाहते हैं, तो विंडोज बटन के साथ Shift और M दबाएं. सारा वापस वैसा का वैसा हो जाएगा जैसे पहले था. अगर आपको अपने कंप्यूटर के स्क्रीन की फोटो लेनी है, तो आप प्रिंट स्क्रीन (Print Screen) बटन दबा सकते हैं और एमएस वर्ड में जाकर Ctrl और सी बटन को एक साथ दबाकर अपने स्क्रीन की छवि पा सकते हैं.

रिपोर्टः डीपीए/एमजी

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी