कप्तानी न मिलने से मायूस कॉलिंगवुड
९ मई २०११इंग्लैंड में हाल ही में बिलकुल नया प्रयोग करते हुए क्रिकेट टीम के लिए तीन कप्तान तय कर दिए गए हैं. टेस्ट मैचों की कप्तानी एंड्रयू स्ट्रॉस करते रहेंगे, जबकि वनडे की कप्तानी एलेस्टर कुक को सौंपी गई है और स्टुअर्ट ब्रॉड को ट्वेन्टी 20 का कप्तान बनाया गया है.
कॉलिंगवुड की कप्तानी में 2010 में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हरा कर टी 20 वर्ल्ड कप जीता. इसके बाद सीमित ओवरों के क्रिकेट पर ज्यादा ध्यान देने के लिए उन्होंने टेस्ट मैचों से संन्यास ले लिया. उनका कहना है, "टेस्ट मैच छोड़ने के बाद मैं अपना ध्यान केंद्रित करना चाहता था. मैं 2012 में होने वाले टी 20 वर्ल्ड कप में अपना खिताब बचाने की कोशिश करता. इसलिए जब इंग्लैंड क्रिकेट मैनेजमेंट ने मुझे इस बात की जानकारी दी, तो मैं एक तूफान से गुजरा. मुझे यकीन ही नहीं हुआ."
कॉलिंगवुड ने कहा कि मैनेजमेंट का फोन आने के बाद वह बुरी तरह मायूस हो गए, "फोन पर बात करने के बाद मुझे अजीब सा लगने लगा. मैंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की लेकिन मुझे इसका फल नहीं मिला."
उन्होंने कहा, "मैंने खुद से पूछा कि मैंने टीम की कप्तानी करते हुए विश्व कप जिताया है. यह एक रिकॉर्ड है. क्या वे सच में मेरे साथ ऐसा कर सकते हैं. मैं रात भर ठीक से सो नहीं पाया."
अगले दिन उन्होंने चयनकर्ताओं से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि फैसला हो चुका था और उसमें कोई बदलाव नहीं होने वाला था. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने 34 साल के कॉलिंगवुड की जगह 24 साल के ब्रॉड को कप्तान बनाने का फैसला किया है.
हालांकि कॉलिंगवुड वनडे मैचों में सेलेक्शन के लिए उपलब्ध होंगे.
रिपोर्टः एएफपी/ए जमाल
संपादनः ए कुमार